आनंद एल राय एक बार फिर से धनुष के साथ एक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें आपको प्यार ही नहीं बल्कि जुनून, गुस्सा, इगो और दर्द भी दिखेगा। इस प्यार में मर मिटने की भावना है, हालांकि फिल्म का ट्रेलर देखकर आपको रोमांटिक नहीं टेरर की फीलिंग आएगी।
हम बात कर रहे हैं कृति सेनन और धनुष की अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की। इस फिल्म में धनुष का किरदार बहुत लेयर्ड है शुरू में वो एक एयर ऑफिसर के रूप में दिखते हैं और फ्लैशबैक में कहानी जाती है तो वो गुस्सैल और बेकाबू युवक के तौर पर दिखते हैं। जिसके अंदर एक बदले की भावना है।
कृति सेनन फिल्म में धनुष की प्रेमिका के रोल में हैं जो धनुष की साइक्लॉजी समझने की कोशिश करती हैं। ट्रेलर से साफ होता है कि ये कोई साफ सुथरा रोमांस नहीं बल्कि में इसमें टॉक्सिक प्यार के एलिमेंट्स भी हैं। ट्रेलर में कृति चाहती हैं कि वो धनुष को नॉन वायलेंट इंसान बनाएं लेकिन धनुष का कहना है कि उसे प्यार हुआ तो पूरी दिल्ली जल जाएगी।
ये कोई रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म नहीं है बल्कि इसमें गुस्से और खुद को मिटा देने वाला खतरनाक जुनूनी प्यार दिखता है।
ट्रेलर में हम दिल्ली की कॉलेज लाइफ देखते हैं। फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक है जो ट्रेलर को और भी ज्यादा इंटेंस बना रहा है। ट्रेलर में अरिजीत सिंह की आवाज भी सुनाई पड़ती है।
ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग लगता है और उसे देखकर मन में कई सवाल भी उठते हैं जैसे-
• Dhanush का चरित्र अब एयर फ़ोर्स ऑफिसर कैसे बन गया?
• उनका गुस्सा और हिंसा उनकी लव स्टोरी का हिस्सा है या उसके बाद की कहानी है?
• Kriti की शादी के सीन के बाद क्या हुआ- क्या उनका रिश्ता टूट गया, या कुछ और त्रासदी है?
• “मुक्ति” (Kriti का नाम) के नाम में क्या अर्थ है- क्या उसका संबंध “मुक्ति” (मोक्ष) से है?
जहां कई दर्शक इस फिल्म के लिए उत्साहित हैं और कृति-धनुष की केमिस्ट्री देखने का इंतजार कर रहे हैं वहीं कई लोग फिल्म के डायलॉग्स को क्रिन्ज कह रहे हैं। लोगों को ये नेगेटिव लग रही है। वहीं धनुष के हिंदी को लेकर भी कई जगह आलोचना हो रही है।
तेरे इश्क में रिलीज तारीख
धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
