Tere Ishk Mein Review: साल 2013 में एक फिल्म आई थी रांझणा। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी धनुष और सोनम कपूर की इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। कुंदन के किरदार में धनुष का जुनून, उसकी मासूमियत और दर्द आज भी सिनेप्रेमियों को याद है।
करीब 12 साल बाद आनंद एल राय, धनुष के साथ एक बार फिर नई कहानी लेकर आए हैं- तेरे इश्क में। इस बार धनुष कुंदन नहीं, बल्कि शंकर बनकर लौटते हैं। बनारस के घाट, वही यूनिवर्सिटी कैंपस और वही टूटे दिल की कहानी- कई फ्रेम रांझणा की यादें ताजा कर देते हैं।
तेरे इश्क में एक ऐसे लड़के की कहानी है जिसका परिवार सालों पहले चेन्नई से दिल्ली आता है। शंकर बचपन के ट्रॉमा से जूझता हुआ एक हिंसक लेकिन संवेदनशील नौजवान बन चुका है। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) का प्रेसिडेंट है। इसी दौरान उसकी मुलाकात डीयू में साइक्लॉजी में पीएचडी कर रही मुक्ति (कृति सेनन) से होती है। अपनी थीसिस के लिए शंकर के करीब आई मुक्ति से शंकर को प्यार हो जाता है। इसके बाद कहानी किस मोड़ पर जाती है, दोनों क्यों अलग होते हैं, शंकर कैसे इंडियन एयरफोर्स तक पहुंचता है- और क्या वह अपने ट्रॉमा से बाहर निकल पाता है- ये सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
निर्देशन की बात करें तो आनंद एल राय एक बार फिर रॉ इमोशंस के साथ लौटे हैं। ये कोई लाइटहार्टेड रोमांटिक फिल्म नहीं है, बल्कि एक इंटेंस और असहज प्रेम कहानी है, जो दिल को झकझोरती है। कुछ जगह फिल्मी स्वतंत्रता ली गई है, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म एक मजबूत अनुभव देती है।
क्लाइमेक्स आपको रांझणा की याद जरूर दिलाता है, हालांकि इस बार डायलॉग्स उतने यादगार नहीं रह पाते।
ए आर रहमान का संगीत फिल्म में जान तो डालता है, लेकिन गाने लंबे समय तक याद रहने वाले नहीं हैं।
अभिनय के मामले में धनुष और कृति सेनन दोनों ही शानदार हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ने अपने करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक दी है। शंकर के पिता की भूमिका में प्रकाश राज प्रभावशाली हैं, वहीं छोटे से कैमियो में जीशान आय्यूब भी असर छोड़ जाते हैं।
कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाले को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारत आकर फंसा शूटर
फिल्म में कुछ खामियां भी हैं- जैसे एक ड्रग एडिक्ट साइक्लॉजिस्ट की साइन को जरूरत से ज्यादा अहमियत देना, या बीमारी और प्रेग्नेंसी की हालत में जरूरत से ज्यादा शराब पीने के दृश्य असहज लगते हैं।
अगर आप रांझणा के फैन हैं या दिल तोड़ देने वाली प्रेम कहानियां देखना पसंद करते हैं, तो तेरे इश्क में आपको निराश नहीं करेगी। फिल्म में कोई एडल्ट सीन नहीं है, इसलिए आप इसे परिवार के साथ भी देख सकते हैं।
