भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ऐलान किया है कि वो मौजूदा सत्र के बाद खेल से संन्यास लेंगी। सानिया मिर्जा के संन्यास के ऐलान ने टेनिस प्रेमियों को हैरान और परेशान कर दिया है। सोशल मीडिया पर जहां फैंस सानिया के रिटायरमेंट प्लान पर दिल टूटने वाला अहसास बता रहे हैं तो वहीं तमाम बॉलीवुड सेलेब्स भी इसपर अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं।
मिर्जा ने यह घोषणा तक की जब उन्हें और उनकी यूक्रेनियन जोड़ीदार नादिया किचेनोक को बुधवार को चल रहे ऑस्ट्रलियन ओपन के महिला युगल वर्ग में शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा। रियायरमेंट की घोषणा के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शंस की बाड़ सी आई और सानिया मिर्जा ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगीं।
सानिया मिर्जा के रिटायरमेंट को जहां तमाम फैंस ने दिल तोड़ने वाला अहसास बताया है तो वहीं दूसरी तरफ उनके इस फैसले को फैंस सपोर्ट भी कर रहे हैं। अभिनेता रणवीर सिंह ने सानिया मिर्जा के संन्यास के ऐलान के बाद उनकी तस्वीर शेयर की है और उन्हें क्वीन बताया है।

इसके साथ ही अभिनेता अर्जुन कपूर ने भई सानिया मिर्जा की इस न्यूज़ के बाद उनकी खास तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें प्रेरणा बताया है। अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘वाकई में तमाम लोगों के लिए प्रेरणा’।

आपको बता दें कि टेनिस स्टार सानिया ने अब तक 6 ग्रैंड स्लैम टाइटल्स अपने नाम किए हैं। उन्होंने कहा कि, वह इस सीजन के अंत तक खेलना चाहती हैं लेकिन इसके आगे यह मुश्किल होने वाला है।
सानिया ने अपनी हार पर स्थितियां साफ करते हुए कहा,‘इसके कुछ कारण हैं। यह मैं और नहीं खेल रही कहने जितना सिंपल नहीं है। मुझे लगता है, मेरी रिकवरी में काफी समय लग रहा है। साथ ही मैं अपने 3 साल के बेटे के साथ इतना ट्रैवेल करके उसकी जान भी जोखिम में डाल रही हूं। मुझे लगता है कि मेरा शरीर अब साथ नहीं दे रहा। दिन पर दिन ढल रहा है। मेरा घुटना आज बहुत ज्यादा दर्द कर रहा था। हालांकि मैं यह नहीं कह रही कि हम हार गए, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है, मेरी रिकवरी सच में टाइम ले रही है।’
‘साथ ही बाहर आने के लिए जिस मोटिवेशन की जरूरत होती है वह एनर्जी शायद अब मेरे अंदर पहले जैसी नहीं रह गई है। पहले की तुलना में अब कई बार या सही कहूं तो अक्सर मेरा ऐसा करने का मन नहीं होता है। मैंने हमेशा कहा है कि मैं तब तक खेलूंगी जब तक मैं मुझे लगेगा कि मुझे खेलना है या जब तक मैं उस खेल का आनंद लूंगी। जो कि अब मुझे लगता है कि नहीं हो पा रहा है।’
हालांकि ऐसा कहने के बाद भी, मैं यह कहना चाहूंगी कि अब भी मैं सीजन खेलना चाहती हूं। क्योंकि मैंने अपने कमबैक के लिए काफी मेहनत की है।