साउथ सिनेमा से बुरी खबर सामने आ रही है कि फेमस एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन हो गया है। उन्होंन 83 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। उनके निधन की वजह से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनकी मौत पर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू तक ने शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि वो लंबे समये से उम्र से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। रविवार की सुबह ही उनका निधन हुआ।

कोटा श्रीनिवास के निधन से आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू तक को गहरा झटका पहुंचा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करके दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया और लिखा कि ‘बहुमुखी भूमिकाओं से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन हो चुका है। उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है, उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता। 1999 में, उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में जीत हासिल की और जनता की सेवा की थी। मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’ श्रीनिवास का अंतिम संस्कार रविवार की दोपहर ही किया गया।

4 दशक और 750 फिल्मों में किया काम

बहरहाल, अगर कोटा श्रीनिवास राव के करियर के बारे में बात की जाए तो वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे। उन्होंने साल 1978 में एक्टिंग में कदम रखा था। उन्होंने अभिनय की शुरुआत फिल्म ‘प्राणम खरीदु’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था। उन्होंने अपने 40 साल यानी कि 4 दशक के करियर में करीब 750 फिल्मों में काम शानदार काम किया है। एक्टर के निधन से फैंस का दिल टूट गया है। वो उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। नम आंखों से सभी उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं।

इतना ही नहीं, श्रीनिवास राव फिल्मों में विलेन से लेकर कॉमेडियन तक हर तरह के किरदार निभा चुके हैं और अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। किरदारों और अभिनय से दर्शकों की जीत लिया, जिसकी वजह से साल 2015 में उन्हें सिनेमा में योगदान के लिए पद्म श्री से नवाजा गया। वो तेलुगु के साथ ही हिंदी, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं।

‘जान से मार दो, मराठी नहीं बोलूंगा’, हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर पवन सिंह ने दिखाए तेवर