Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के ‘नैतिक जी’ बनकर लोगों का मनोरंजन करने वाले एक्टर करण मेहरा को लेकर कुछ वक्त पहले खबर सामने आई थी। खबर थी कि एक्टर करण मेहरा की शादीशुदा जिंदगी में पिछले कुछ दिनों से परेशानियां आ रही हैं। करण मेहरा और निशा रावल का 9 साल पुराना रिश्ता है। साल 2012 में निशा और करण की शादी हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। ऐसे में अब करण मेहरा ने इस खबर पर अपना रिएक्शन दिया है। सोर्स के मुताबिक दोनों अपने काम में काफी बिजी रहते हैं इस वजह से करण और निशा के बीच दूरियां आ गईं।

ऐसे में करण ने अब इस खबर पर रिएक्ट कर कहा- ‘नहीं ये बिलकुल झूठी खबर है बल्कि मैं इस वक्त मुंबई में हूं और मैंने खुद को क्वॉरंटाइन किया हुआ है। मैं अपने घर में ही हूं। मेरे सेट पर कुछ लोग पॉजिटिव पाए गए थे जिसके चलते मैंने भी खुद को तुरंत क्वॉरंटाइन कर लिया। मैंने टेस्ट कराया था मैं निगेटिव पाया गया हूं।’

वहीं निशा ने भी इस खबर को लेकर रिएक्ट कर बताया कि शादी में खटपट को लेकर फैली बात झूठी है। बता दें, करण और निशा को लेकर खबरें थीं कि करण इन दिनों पंजाबी प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं। वहीं पत्नी निशा बेटे कविश के साथ मुंबई में हैं। ऐसे में दोनों की बातचीत भी कम हो गई है।

बताते चलें करण बेहद पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीड एक्टर रह चुके हैं। इस शो में वह अक्षरा के पति नैतिक जी की भूमिका निभाते थे। शो में नैतिक की भूमिका में एक्टर को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया। इस शो के बाद करण मेहरा टीवी से दूर हो गए और पंजाबी फिल्मी प्रोजेक्ट्स में काम करने लगे हैं।

करण मेहरा और निशा रावल की लव मैरिज है। दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म सेट में ही हुई थी। फिल्म हंसते हंसते के दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। फिर दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली। करण और निशा का 4 साल का बेटा है।