Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मनोरंजन और सिनेमा जगत में भी कोरोना ने अपने पांव पसार लिए हैं। टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को भी कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। शो के तीन एक्टर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन तीनों में सचिन त्यागी (मनीष), समीर ओंकार (समर्थ) और स्वाति (स्वाति गोयनका) का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि स्टार्स समेत 4 क्रू मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शो की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।
हाल ही में खबर आई थी कि शो में मनीष गोयनका का किरदार निभाने वाले एक्टर सचिन त्यागी को अपने अंदर कोरोना के लक्षण दिखे थे। टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। कुछ समय बाद प्रोडक्शन से खबर आई कि कुछ क्रू मेंबर्स भी इसकी चपेट में आ गए हैं। फिलहाल बाकी स्टार्स अपनी रिपोर्ट्स आने का इन्तज़ार कर रहे हैं। वहीं सचिन त्यागी के अलावा शो में दादी का रोल निभाने वाली ‘स्वाति चिटनीस’ और समर्थ का किरदार निभा रहे ‘समीर एंकात’ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मेकर्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी देने के साथ ही सभी कलाकारों और क्रू मेंम्बर्स के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। स्टेटमेंट में मेकर्स ने कहा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का अभिन्न हिस्सा स्वाति चिटनिस, समीर ओंकार और सचिन त्यागी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि तीनों में इसके कोई लक्षण नज़र नहीं आए थे। सुरक्षा के लिहाज से और बीएमएस की सलाह पर सभी को उनके घर पर ही कवॉरंटीन रखा गया है।’
मेकर्स ने आगे कहा, ‘चार क्रू मेंबर्स की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम लगातार उनसे संपर्क में हैं क्योंकि हमारे लिए उनकी हेल्थ सबसे ज्यादा जरूरी है। जल्द ही शो के सभी क्रू मेंबर्स व स्टार्स को आइसोलेट करके उनका टेस्ट करवाया जाएगा। बीएमसी को जानकारी दे दी गई है। पूरे सेट को सैनिटाइज कर दिया गया है।’
वहीं समीर ओंकार ने कहा, ‘जिंदगी में पहली बार मुझे पॉजिटिव होना अच्छा नहीं लग रहा हैं। मुझमें कोरोना के लक्षण नहीं थे। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और अपनी डाइट का ख्याल रख रहा हूं।’ गौरतलब है कि इससे पहले भी टीवी के दूसरे धारावाहिक जैसे – मेरे साई, एक महानायक डॉक्टर बी आर अंबेडकर, कसौटी जिंदगी की, के सेट पर कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद शूटिंग को रोकने का फैसला किया गया था।