स्टार प्लस का धमाकेदार शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों टीवी में खूब धमाल मचा रहा है। आए दिन शो में ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिसने शो के प्रति दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर कर दिया है। हाल ही में शो में दिखाया गया था कि अभिमन्यू और अक्षरा मंदिर पहुंचते हैं। दूसरी ओर आरोही व बिरला और गोयनका परिवार भी उसके पीछे-पीछे मंदिर पहुंच जाते हैं। अक्षरा और अभिमन्यू को साथ देखकर आरोही उनसे-सवाल जवाब करना शुरू कर देती है। इतना ही नहीं, वह अक्षरा पर इल्जाम भी लगाती है।

आरोही, अक्षरा पर इल्जाम लगाती है कि उसने उसकी सारी खुशियां छीन लीं। आरोही की ये बातें सुनकर अभिमन्यू बुरी तरह भड़क जाता है। लेकिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि अक्षरा, अभिमन्यू का हाथ थामती है, जिससे गोयनका परिवार गुस्से में आ जाता है। इतना ही नहीं, वह अक्षरा का साथ तक छोड़ देते हैं।

दूसरी ओर आरोही भी वहां से जाते-जाते मंदिर की सीढ़ियों से गिर जाती है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इससे जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में अभिमन्यू, आरोही को डांटते हुए नजर आया। उसने कहा, “ये दूसरों का क्रेडिट खुद ले लेती हैं। आप सबको याद होगा कि हम सबको लगा कि आग से हमें आरोही ने बचाया था। लेकिन असलियत यह है कि मुझे अक्षू ने बचाया था।”

अभिमन्यू ने सच बताते हुए आगे कहा, “तुम्हारी बहन तुम्हारे लिए, तुम्हारी खुशी के लिए चुप थी। तुम्हारे झूठ पर वह इसलिए चुप रही, क्योंकि वह तुम्हें खोना नहीं चाहती थी। ये है प्यार जो तुम्हारी बहन तुमसे करती है।” अभिमन्यू के अलावा उसकी मां मंजरी ने भी आरोही को सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दूसरी ओर आरोही ने कहा, “त्याग की मूर्ति अक्षरा से कोई पूछेगा कि यह यहां क्या कर रही है। अगर मैं गलत हूं तो ये भी गलत है।”

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के प्रीव्यू से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में दिखाया गया कि मनीष गोयनका, अक्षरा पर चिल्लाते हुए कहते हैं, ‘मुझे बड़े पापा मत कहो।’ वहीं आरोही कहती है, “तुम अभिमन्यू हो, तुम्हें तो चक्रव्यूह में फंसना ही था। लेकिन मुझे ये नहीं मालूम था कि चक्रव्यूह रचाने वाली मेरी ही बहन होगी।” यह कहते ही आरोही वहां से जाने लगती है, लेकिन उसका पैर फिसल जाता है और वह सीढ़ियों से गिर जाती है।