शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त बड़ा सस्पेंस जारी है कि आखिर क्या नायरा को बचा पाएगा उसका कार्तिक? नायरा का पैर बस में फंस गया है। ऐसे में कार्तिक के पिता और नायरा के भाई ने जिद्द पकड़ ली है कि जब तक नायरा का पैर बाहर नहीं आएगा वह बस से नहीं उतरेंगे। बस खाई में गिरने के लिए बिलकुल तैयार है, किसी भी समय में बस खाई में जा सकती है।
कार्तिक पूरी कोशिश करता है और आखिरकार नायरा का पैर बाहर आ जाता है। अब नायरा और कार्तिक बस की पिछली तरफ से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं। कार्तिक बस से बाहर आकर नायरा का हाथ पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन नायरा कार्तिक का हाथ नहीं मिल पाता। इस बीच बस खिसकती है और नायरा पीछे की तरफ गिर जाती है। लेकिन कार्तिक का हौंसला नहीं टूटता।
वह नायरा को बचाने के लिए फिर पीछे की तरफ जाता जैसे-तैसे नायरा कार्तिक बाहर आते हैं और घरवाले उन्हें देख कर बहुत खुश हो जाते हैं। खाई के किनारे कार्तिक नायरा परिवार को निहारते हुए खुश होते हैं, कायरव मां को देख कर बहुत इमोशनल हो जाता है और दौड़कर नायरा के पास जाता है तभी नायरा के पैरों से जमीन खिसकने लगती है।
View this post on Instagram
नायरा का बैलेंस बिगड़ता है और नायरा खाई में गिर जाती है। नायरा ठीक वैसे ही गिरती दिखाई जाती है जैसे अक्षरा एक्सिडेंट के वक्त पानी में गिरी थी। फैंस इस सीन को देख कर बहुत इमोशनल हो रहे हैं। फैंस का कहना है कि मेकर्स को नायरा को मारने का डिसीजन नहीं लेना चाहिए था तो कोई कह रहा है कि नायरा तुम्हारी बहुत याद आएगी। तो किसी ने कहा- मुझसे देखा नहीं जा रहा, नायरा नहीं मर सकती। मैं शो नहीं देखूंगा।