टीवी के मशहूर कार्यक्रम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहित का किरदार निभा चुके आयुष विज, साक्षी कोहली के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की शादी बीते 31 अक्टूबर को हुई थी। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं। रोहन मेहरा और शाइनी दीक्षित जैसे कई कलाकार आयुष विज और साक्षी कोहली की शादी में शामिल भी हुए थे। वहीं हिना खान से लेकर एक्टर सुधांशु पांडे भी अब सोशल मीडिया के जरिए ही उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

आयुष विज और साक्षी कोहली की शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो एक्टर की बहन आरिया अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किए हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए आरिया ने लिखा, “अयाशी की शादी।” विवाह के इस खास मौके पर जहां एक तरफ आयुष विज व्हाइट शेरवानी में नजर आए तो वहीं साक्षी कोहली पिंक और गोल्डन लहंगे में दिखाई दीं।

शादी से जुड़े एक वीडियो में जहां आयुष विज और साक्षी कोहली अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए तो वहीं दूसरे वीडियो में वह एक-दूसरे को जयमाला पहनाते हुए नजर आए। इतना ही नहीं, एक्साइटमेंट में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ के मोहित ने शादी में जमकर डांस भी किया।

आयुष विज और साक्षी कोहली की शादी की इन तस्वीरों और वीडियो पर हिना खान ने कमेंट कर बधाइयां दीं और लिखा, “खूब-खूब सारी बधाइयां। भगवान आप लोगों को हमेशा खुश रखें।” रॉकी जायसवाल ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “मुबारकां…” एक्टर रोहन मेहरा ने कमेंट करते हुए लिखा, “शादी में वाकई में बहुत मजा आया, आप लोगों से जल्द ही मुलाकात होगी।”

‘अनुपमा’ एक्टर सुधांशु पांडे ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बधाई हो।” बता दें कि आरिया के अलावा खुद आयुष विज ने भी अपनी दुल्हनिया साक्षी कोहली की तस्वीर इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा की। उन्होंने पत्नी की फोटो साझा करते हुए लिखा, “उनके चेहरे पर एक बगीचा है, जहां गुलाब और सफेद लिली खिले हैं।”

बता दें कि आयुष विज ने टीवी की दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमाया है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अलावा आयुष विज रेमो डिसूजा की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ और ‘रेस 3’ में भी काम कर चुके हैं। वहीं उनकी पत्नी साक्षी कोहली एंटरटेनमेंट की दुनिया से ताल्लुक नहीं रखती हैं और पेशे से एक काउंसलर हैं।