टीवी के सबसे मशहूर और सबसे लंबे समय तक चलने वाले कार्यक्रम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अक्षरा-नैतिक से लेकर कार्तिक-नायरा तक, शो की हर जोड़ी ने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा है। वहीं अब शो में नया मोड़ आने वाला है, जिसमें नायरा की बेटी अक्षरा, सीरत की बेटी आरोही और अभिमन्यू की कहानी दिखाई जाएगी। शो के नए कलाकारों ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिससे जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए नए मोड़ ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है, साथ ही नए कलाकारों को देखने के लिए भी लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इससे इतर शो से जुड़े वायरल वीडियो में नजर आया कि अभिमन्यू, अक्षरा को देखते ही अपना दिल हार बैठेगा। दोनों की मुलाकात मंदिर में होगी।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ के वायरल वीडियो के मुताबिक अक्षरा अपने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ मंदिर में दर्शन के लिए आएगी। लेकिन वापस लौटते वक्त जहां परिवार के बाकी सदस्य आगे पहुंच जाएंगे तो वहीं अक्षरा पीछे रह जाएगी। इसी बीच अभिमन्यू की उसपर नजर पड़ेगी, जो कि अक्षरा को देखते ही अपना दिल उसे दे बैठेगा।
कुछ दिनों पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का प्रोमो भी रिलीज हुआ था, जिसके मुताबिक जहां आरोही अभिमन्यू से प्यार करेगी तो वहीं अभिमन्यू अक्षरा को पसंद करेगा। बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए लीप के कारण गोयनका परिवार में भी बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि बड़ी दादी, स्वर्णा, कायरव, वंश, आरोही और अक्षरा के अलावा परिवार में और कौन-कौन रहेगा।
लीप के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कुछ नए किरदारों की भी एंट्री होगी। हर्षद चोपड़ा ‘अभिमन्यू बिरला’ के किरदार में नजर आएंगे, उनके अलावा एक्टर विनय जैन, प्रगति मेहरा, अमि त्रिवेदी और आशीष नय्यर भी शो में अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। इससे इतर हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कायरव के किरदार का भी खुलासा हुआ, जिसे एक्टर मयंक अरोड़ा अदा करते हुए नजर आएंगे।