Yeh Jaadu Hai Jinn Ka 3 December 2019, Preview Episode: ‘ये जादू है जिन्न का’ शो में अमन अपनी बहन की शादी करवा रहा है। लेकिन ससुराल वाले जब अमन की पत्नी यानी रौशनी को देखते हैं तो यह रिश्ता तोड़ने की बात करते हैं। रौशनी के होने से अमन की बहन सायमा की शादी टूटने पर बात आ जाती है। जिससे अमन का पूरा परिवार काफी परेशान हो जाता है। अब ऐसे में अमन ने अपनी बहन के लिए पत्नी का त्याग कर दिया है।

अमन आने वाले एपिसोड में सायमा के ससुराल वालों की डिमांड पर अपनी पत्नी रौशनी को घर से बाहर निकाल देगा। रौशनी का हाथ पकड़ कर अमन खुद उसे घर से बेघर कर देगा। ये तब होगा जब शादी की रस्में चल रही होंगी।  अमन पूछेगा- ‘आप सायमा से रिश्ता इसलिए तोड़ रही हैं क्योंकि रौशनी इस घर की बहू है। तो ठीक है रौशनी इस घर की बहू नहीं रहेगी।’

ये सुनते ही रौशनी की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह गुमसुम खड़ी रह जाती है। अमन रौशनी का हाथ पकड़ता है और उसे घर से बाहर छोड़ आता है। इस बीच रौशनी बहुत रोएगी और अपनी किस्मत को दोश देगी। वह कहेगी, ‘मेरी किस्मत ना चीटर क़ॉक टाइप की निकली, पूरी दुनिया में इसे ढूंढ कर मेरी कहानी के साथ कनेक्शन जोड़ दिया।’ तब अमन भी कहता है कि आपके मेरे बीच कभी न कोई कनेक्शन था न होगा। ‘

बता दें शो ये जादू है जिन का में एक नए शख्स की भी एंट्री होने जा रही है। निगेटिव किरदारों से भरे इस सीरियल में अब एक ऐसे कैरेक्टर  की एंट्री होगी जो कि रौशनी को सहारा देगा।  इस किरदार के पास भी जादुई शक्तियां होंगी।

रौशनी के घर में दो पैर नजर आएंगे। इस बीच सिर्फ जूते ही घर की तरफ आते दिखेंगे जो कि घर के अंदर एंटर करेंगे। तभी वह अमन के पीछे पीछे जाएंगे। जब अमन पीछे मुड़कर देखेगा तो  वह खंबे के बीछे छिप जाएंगे।

खबरें हैं कि इस शो में अब अरहान बहल की एंट्री हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि जूतों वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि अरहान हो सकते हैं। फिलहाल ये तो वक्त ही बताएगा।