टीवी के लोकप्रिय फैमिली शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तमाम किरदार आ और जा रहे हैं। दर्शकों का ये फेवरेट शो देशभर में देखा और पसंद किया जाता है। इसे लेकर खबर आ रही हैं कि शो में अब पुराने टप्पू यानी भव्या गांधी वापस आने वाले हैं। दरअसल बड़े टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट ने काफी समय पहले अलविदा कह दिया है। इसलिए उनकी जगह भव्या गांधी की वापसी की खबरें सामने आ रही हैं।

लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है, इस बात का खुलासा खुद भव्या गांधी ने किया है। इंडिया फोरम से बात करते हुए भव्या ने कहा कि वो शो में वापस नहीं आ रहे हैं। उन्होंने शो में आने के लिए मना कर दिया है। शो में उनकी एंट्री महज एक अफवाप हैं, सच नहीं।

भव्या गांधी जेठा लाल और दया के बेटे टप्पू का किरदार निभा रहे थे। लेकिन शो को आगे बढ़ते हुए उम्र के लिहाज से उन्हें शो से बाहर होना पड़ा और बड़े टप्पू की जगह राज अनादकट ने ली। भव्या गांधी बीते कई समय तक शो में बबीता जी का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता के साथ अफेयर होने की खबरों को लेकर चर्चा में थे। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये तो कहा नहीं जा सकता।

भव्या गांधी, राज अनादकट के अलावा शो के बड़े एक्टर्स भी धीरे-धीरे शो का साथ छोड़ रहे हैं। दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी, तारक मेहता निभाने वाले शैलेश लोढ़ा शो को छोड़ चुके हैं। इनके अलावा अंजलि भाभी का किरदार करने वाली नेहा मेहता भी शो छोड़ चुकी हैं।

असित मोदी को अकसर कहते सुना है कि उनके शो के कलाकार उनका परिवार है, लेकिन कलाकार का कुछ और ही कहना है। दिशा वकानी को लेकर भी खबर थी कि शो में शूट की टाइमिंग को लेकर हुई अनबन के कारण उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कहा। इसके बाद नेहा मेहता मीडिया से बात में शो के मेकर्स से नाराजगी जताते हुए बताया था कि उन्हें कई महीनों का पेमेंट नहीं मिला है।

शैलेश लोढ़ा अचानक शो से गायब हो गए और उन्होंने शो से नाता तोड़ दिया। असित मोदी ने जब-जब अपने शो की टीम को अपना परिवार बताया, तब-तब शैलेश लोढ़ा की सोशल मीडिया पोस्ट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनकी पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि उनके और मेकर्स के बीच कुछ ठीक नहीं था, जिसके कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा।