नब्बे के दशक की हिट बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और एक्टर सनी देओल की जोड़ी काफी हिट रही है। वैसे तो रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए अक्सर अपने लाइफ के कई खास पलों को साझा करती हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर वेकअप सिंगर नाम से एक अकाउंट एक शो का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रवीना टंडन और सनी देओल साथ में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा है, “ओल्ड इज गोल्ड”।
दरअसल, यह वीडियो 2019 का है जब सनी और करण ‘नच बलिए-9’ के सेट पर पहुंचे थे। रवीना टंडन और सनी देओल ने कई फ़िल्में साथ में की हैं। साथ में दोनों की कई यादें हैं। डांस रियलिटी शो था तो दोनों ने अपनी फिल्म ‘इम्तिहान’ के एक गाने पर डांस करना शुरू कर दिया।
शो के स्टेज पर काफी रोमांटिक डांस करते हुए सनी और रवीना को एक साथ देखा जा सकता है, वहीं दोनों के इस डांस से करण को खुश देखा जा सकता है। बता दें कि फिल्म ‘इम्तिहान’ के गाने ‘इस तरह आशिकी का असर छोड़ जाऊंगा’ पर दोनों को डांस करते हुए देखा जा सकता है। अभी हाल ही में फिल्म ने 28 साल पूरे किए हैं।
इस फिल्म में इस फिल्म में सनी देओल, सैफ अली खान, रवीना टंडन, शक्ति कपूर, गुलशन ग्रोवर और दिलीप ताहिल (Sunny Deol, Saif Ali Khan, Raveena Tondon, Shakti Kapoor, Gulshan Grover & Dalip Tahil) मुख्य भूमिका में थे। इस गाने Kumar Shanu ने को गाया है, Anu Malik ने Music दिया है और गाने के बोल फैज अनवर (Faiz Anwar) ने लिखे हैं।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि पहले मुझे लगता था कि ये सनी देओल की वॉयस है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आज भी यह जोड़ी कैटरीना और दीपिका को पीछे छोड़ेगी, नंबर 1 जोड़ी है।
कैलाश नाम के एक यूजर ने लिखा कि अभी भी दोनों एक दूसरे के साथ खूबसूरत और जवां दिखते हैं, अद्भुत। जबकि भवन नाम के यूजर ने लिखा, “ये तो वो वाले दिन याद आ गए कि सनी देओल कितना अच्छा गाता है, मेरे पसंदीदा एक्टर को ढेर सारा प्यार।”
बता दें कि 11 मार्च 2022 को 1994 में आई फिल्म ‘इम्तिहान’ के 28 साल पूरे होने पर रवीना टंडन ने एक पोस्ट शेयर किया था। हैरी बवेजा के निर्देशन में बनी फिल्म में एक्टर सैफ अली खान और सनी देओल भी मुख्य भूमिकाओं में थे।
11 मार्च को ‘इम्तिहान’ ने अपने रिलीज के 28 साल पूरे कर लिए है। जिसकी खुशी साझा करते हुए एक्ट्रेस ने फिल्म की कुछ तस्वारें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। फिल्म की यादों को ताजा करते हुए रवीना ने कैप्शन में लिखा, “इम्तिहान के 28 साल, गाने और कहानी फिल्म की रीढ़ थे .. मजेदार यादें और हंसी।”