कपिल शर्मा कॉमेडी जगत का एक जाना – पहचाना नाम हैं। 2013 से शुरू हुए अपने शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से कपिल ने कॉमेडी की दुनिया में अपना बहुत नाम कमाया। कलर्स टीवी का यह शो साल 2016 तक चला फिर उसी साल कपिल ने सोनी टीवी पर उसी तरह का एक और शो, ‘द कपिल शर्मा शो’ शुरू किया जो आज भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के एपिसोड्स अब भी दर्शक बड़े चाव से देखते हैं।

इसके एक एपिसोड में माधुरी दीक्षित और जूही चावला बतौर मेहमान पहुंचीं थीं। कपिल शर्मा उनसे कहते हैं कि महिलाओं को गॉड गिफ्टेड होता है कि वो किसी भी मुद्दे पर बात कर सकती हैं। वो आगे कहते हैं, ‘मैं देखना चाहता हूं कि जो सुपरस्टार्स होती हैं वो कैसे गॉसिप करती हैं। मान लीजिए मैं यहां पर नहीं बैठा हूं और आपको मेरे बारे में गॉसिप करनी है।’

इस पर माधुरी दीक्षित और जूही चावला मिलकर उनकी खूब खिंचाई करती हैं और कहती हैं कि कपिल कॉमेडी की जगह सिर्फ़ गाने ही गाता है। माधुरी दीक्षित कपिल को लेकर व्यंगात्मक अंदाज़ में  जूही चावला से कहती हैं, ‘तुम्हे नहीं लगता कि वो अपने आप को बहुत हैंडसम समझता है? वो ये सोचता है कि सभी लड़कियां उसके पीछे हैं।’ जूही कहती हैं, ‘देखने में बस ठीक ठाक ही है, आर्डिनरी से थोड़ा ठीक। बोलता है कॉमेडी नाइट्स है कॉमेडी नाइट्स, पता नहीं क्यों गाना ही गाते रहता है। चल क्या रहा है?’

 

इस पर माधुरी कहती हैं, ‘कॉमेडी नाइट्स है तो कॉमेडी करो न, गाना क्यों गा रहे हो बीच – बीच में। और तुमने देखा वो अपनी वाइफ को कैसे ट्रीट करते हैं। मुझे लगता है डंडे मारने चाहिए, दो – चार डंडे मारने चाहिए।’ इस पर जूही कहती हैं कि डंडे के अलावा और क्या हो सकता है? माधुरी का जवाब होता है, ‘ चाकू हो सकता है, सिकल (हंसिया) हो सकता है।’ इस पर कपिल शर्मा फोन उठाकर कहते हैं, ‘हैलो! पुलिस स्टेशन, यहां पर दो खूबसूरत औरतें आईं हैं, वो हैं बड़ी खूबसूरत, इरादे बड़े गंदे हैं उनके। मारने की बातें कर रही हैं वो।’ कपिल शर्मा हंसी में कहते हैं कि मुझसे बड़ी गलती हो गई ये टॉपिक्स छेड़ कर।