Bigg Boss 19 Tanya Mittal: फेमस और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस बार कई कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है, जिनमें से एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल का नाम भी शामिल है। घर में एंट्री लेने के बाद से ही तान्या लगातार सुर्खियों में नजर आ रही हैं। उनकी बातें कुछ लोगों को पसंद आ रही है, तो कुछ उन्हें फेकूं बता रहे हैं। इसी बीच अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात कर रही हैं।
दरअसल, तान्या मित्तल ‘बिग बॉस’ में आने से पहले कई पॉडकास्ट में नजर आ चुकी हैं। अब वहीं से उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने यह खुलासा किया कि उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें इसलिए छोड़ दिया था, क्योंकि वह सुंदर नहीं दिखती थीं। ऐसे में उन्होंने इस बात का बदला लेने के लिए काफी मेहनत की।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘तेरा घर नहीं है’, सलमान खान के शो में भिड़े अमाल मलिक और अभिषेक बजाज, गाली-गलौज तक पहुंची बात
बॉयफ्रेंड के लिए तान्या ने छोड़ी पढ़ाई
तान्या ने पॉडकास्ट में कहा, “साल 2018 में मेरा ब्रेकअप हुआ था और उसने मुझे इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि मैं इतनी सुंदर नहीं थी। मतलब उससे बड़ी तो कोई बात ही नहीं हो सकती। मैं अपनी पढ़ाई छोड़ के आई थी कॉलेज से और पढ़ाई छोड़ के आई थी, तो मेरा परिवार पहले ही मेरे खिलाफ था। मुझे ऐसा लगता था कि दुनिया में कोई साथ नहीं देगा तो यह देगा। अगर कुछ भी नहीं कर पाई, तो इससे शादी कर लूंगी। हम हमेशा साथ रहेंगे।”
तान्या को छोड़ गए थे बॉयफ्रेंड
इसके आगे उन्होंने कहा, “मैं अच्छी पत्नी बनूंगी, लेकिन उसने भी ब्रेकअप कर लिया कि आप सुंदर नहीं दिखते। उसके बाद उससे बदला लेने के लिए मैं सुंदर हुई। मैंने फिर 15 किलो वजन कम किया। बहुत गिस्सा अपने आप को। बेसन, दही और उसके बाद पता लगा ब्यूटी ट्रीटमेंट होते हैं। दिल्ली जाओ विटामिन सी खाओ, ग्लूटाथियोन खाओ। यह खाओ वह खाओ। सब ट्राय किया मैंने। मुझे सुंदर होना ही था, क्योंकि उसने बोला था। अब जब इतने सारे लोग मुझे सुंदर कहते हैं, तो वही मेरा सबसे बड़ा बदला है उसे लेकर।”