Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 से हाल ही में घर से बेघर हुए कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह ने घर से जुड़े कई किस्से शेयर किए। एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान विशाल आदित्य सिंह ने बताया कि माहिरा शर्मा घर के अंदर सबसे ज्यादा टॉक्सिक (जहर घोलने वाली) प्रतियोगी हैं। विशाल ने कहा कि माहिरा पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली जरीवाला से बिना किसी कारण के झगड़े में पड़ जाती है। माहिरा अनावश्यक रूप से घर में उपद्रव पैदा करती हैं और हर चीज का मुद्दा बना देती हैं।

वहीं विशाल ने अपने और मधुरिमा तुली के रिश्तों पर भी खुलकर बातचीत की। मधुरिमा ने विशाल पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था। विशाल ने मधुरिमा तुली के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर ये सच होता, तो वो इस बात पर उस वक्त ही बोल चुकी होती। मैंने ऐसा कभी नहीं किया है। मैंने जीवन में कभी भी उनके उपर हाथ नहीं उठाया है। हमारा रिलेशनशिप इसलिए समाप्त हुआ क्योंकि वो बहुत ज्यादा हिंसक थी। अगर आप मधुरिमा का बिग बॉस का सफर को देखें, तो आपको उनके स्वभाव के बारे में पता चल जाएगा।

विशाल आदित्य सिंह घर में मधुरिमा तुली संग अपने झगड़ों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे। मधुरिमा और विशाल के बीच लड़ाई इस कदर बढ़ गई थी कि मधुरिमा ने हिंसक होकर विशाल को कूट दिया था जिसके बाद बिग बॉस ने मधुरिमा को शो से बाहर करने का फैसला किया था।

बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 के फिनाले में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में घर के हर सदस्य घर में टिके रहने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा रहे हैं। मालूम हो कि ऐसा पहली बार हुआ है कि फिनाले के इतने करीब होने पर भी घर में इतने सारे सदस्य बचे हुए हैं। इस वक्त बिग बॉस के घर में माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, रश्मि देसाई, आसिम रियाज और शहनाज गिल टिके हुए हैं।