शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘ZERO’ 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में टीम जीरो फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटी है। हाल ही में शाहरुख खान की दोनों लीडिंग लेडीज अपनी फिल्म जीरो का प्रमोशन करने के लिए रिएलिटी टैलेंट हंट शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में पहुंची। इस शो पर एक-से-एक गजब का हुनर देख कर दोनों एक्ट्रेस की आंखें खुली-की-खुली ही रह गईं। इस बीच एक ऐसा परफॉर्मेंस भी कैट-अनुष्का के सामने आया जिसे देख कर दोनों एक्ट्रेस काफी इंप्रेस हो गईं।
यह एक एरियल एक्ट था। इस एरियल एक्टर में शो की कंटेस्टेंट द्वारा बेहद हैरतअंगेज कारनामे किए गए। फिल्म ZERO के गाने ‘जब तक’ में डांसर ने हवा में डांस कर के दिखाया। लड़की का डांस देख कर अनुष्का और कैटरीना काफी हैरान देखी गईं। दोनों की आंखे उस एक्ट पर ही अटकी रहीं जब तक एक्ट खत्म नहीं हुआ। इस परफॉर्मेंस के दौरान मलाइका अरोड़ा, करण जौहर और किरण खेर भी अनुष्का-कैट के साथ एंजॉय करते देखे गए। आप भी देखें ये वीडियो:-
Altmas ne apne iss khoobsurat act se kiya, sabhi ke pyaar ko apne naam! Kya kehna hai aapka Altmas ke baare mein? #IGT8 #IGT8Divas @karanjohar @KirronKherBJP #MalaikaArora @AnushkaSharma #KatrinaKaif #ZeroOnIGT8 pic.twitter.com/Xj6pKRY97q
— ColorsTV (@ColorsTV) December 18, 2018
दूसरी तरफ शाहरुख खान भी फिल्म जीरो की प्रमोशन में जोरों शोरों से लगे हुए हैं। ऐसे में शाहरुख बउआ की आवाज बनकर अपने फैन्स से फोन पर भी बात करते दिखाई दिए। हालांकि पहले तो शाहरुख खान ने फोन पर अपने फैन्स से काफी मजे लिए।
लेकिन बाद में शाहरुख खान ने फैन को अपनी रियल आवाज सुनाई। यह सब रेडियो आरजे रौनक के बउआ वेले शो में हुआ। बता दें, शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जीरो इस शुक्रवार यानी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है।



