बायकॉट ट्रेंड की बली चढ़ीं अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ और आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्में इन दिनों चर्चा में हैं। हर कोई इन फिल्मों को लेकर बात कर रहा है। इंटरनेट सेंसेशन और बेबाक एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने भी इस पर बात की है। उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म को पुराने जमाने की फिल्म बताया है। उर्फी का कहना है कि ये फिल्म अब क्यों बनी है, इसे तो 30 साल पहले बनना चाहिए था। इसके साथ ही जब आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बारे में पूछा गया तो उर्फी ने बताया कि फिलहाल ये फिल्म उन्होंने नहीं देखी है।
दरअसल एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद से अक्षय कुमार रक्षाबंधन फिल्म के बारे में पूछा गया था। जिसपर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देखा, जिसके बाद उन्हें लगता है कि फिल्म को 30 साल पहले 90 के दशक में रिलीज होना चाहिए था। ये फिल्म इतने समय बाद क्यों रिलीज हुई।
अब ऐसी फिल्में नहीं बननी चाहिए
एक्ट्रेस ने कहा कि माफ करना लेकिन बहन की शादी और उसके लिए दहेज जमा करना, ये सारी 30 साल पुरानी चीजें हैं। अब ऐसी फिल्में आनी चाहिए जिसमें भाई-बहन को कहे कि आप मेरी शादी की फिक्र छोड़ दीजिए। मुझे काम करना है और पैसा कमाना है। आप अपना देखिए मैं अपना देखती हूं।
इसके अलावा आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने ये फिल्म नहीं देखी है, लेकिन वो फिल्म देखेंगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आमिर खान की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी फिल्में अच्छी होती हैं।
बता दें कि उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों अलावा बेबाक बयानों को लेकर भी जानी जाती हैं। जिसके चलते उन्हें ट्रोलर्स और हेटर्स का भी सामना करना पड़ता है। उर्फी जावेद अपनी लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ओपन रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक शख्स उन्हें लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा है। जिसे पुलिस ने एक्ट्रेस के पोस्ट के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
