टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (shweta tiwari) सीरियल मेरे डैड की दुल्हन (Mere Dad Ki Dulhan) के चलते लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। शो में गुनीत सिक्का का किरदार निभाने वाली श्वेता तिवारी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन इस बीच शूटिंग के दौरान शो के सेट पर श्वेता के साथ एक हादसा हो गया और एक गंभीर दुर्घटना होते होते टल गई।

दरअसल श्वेता तिवारी एक्टर फहमान खान के साथ शो के लिए जब वी मेट सीन को रीक्रिएट कर रही थीं तब उनके साथ ये हादसा हुआ और उनका हाथ गलती से जल गया। श्वेता तिवारी और फहमान खान फिल्म जब वी मेट के उस सीन को रीक्रिएट कर रहे होते हैं जब गीत यानी करीना कपूर अपने एक्स आदित्य की फोटो जलाकर उसे फ्लश कर रही होती है। इसी सीन की शूटिंग के दौरान पर्दों में आग लग जाती है और श्वेता आग बुझाने का प्रयास करने लगती हैं जिसके चलते उनके साथ ऐसा हो जाता है।

एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान एक्टर फहमान खान ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि सीन काफी मजेदार था लेकिन श्वेता के साथ जो हुआ वो बिल्कुल भी ठीक नहीं था। हालात हमारे लिए काफी तनाव पूर्ण थे और सबसे बुरा तब लगा जब आग पर काबू पाने की कोशिश में श्वेता का हाथ जल गया। श्वेता ये कोशिश कर रही थीं कि आग न बढ़े और किसी को कोई नुकसान न पहुंचे लेकिन सबको लगा कि वो सीन के लिए ऐसा कर रही हैं।

बता दें कि श्वेता तिवारी टीवी का जाना माना नाम है अभी कुछ दिनों पहले अपने पति अभिनव कोहली से विवाद के चलते श्वेता काफी सुर्खियों में रहीं और उन्होंने अपने पति अभिनव के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत की थी। श्वेता तिवारी की पहली शादी से एक बेटी और दूसरी शादी से एक बेटा है। मालूम हो कि श्वेता तिवारी कई टीवी शो का हिस्सा रहने के साथ ही बिग बॉस सीजन 4 की विजेता रह चुकी हैं। श्वेता तिवारी ने द ग्रेट खली को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।