ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी (Mohena Kumari) को कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस हो गया था। जिसके बाद एक्ट्रेस को ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन अब मोहिना कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद अपने घर लौट आईं हैं। मोहिना ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि करीब 10 दिन अस्पताल में रहने के बाद वो घर लौटी हैं लेकिन अब भी उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नही आई है।
एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं घर लौट आई हूं लेकिन हम अब भी कोरोना पॉजिटिव हैं। हम पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं। पता नहीं कि हमारी रिपोर्ट को नेगेटिव आने में कितना समय लगेगा। हम पिछले 10 दिन से अस्पताल में थे और उससे करीब 5 दिन पहले हमारे शरीर में यह वायरस आया था। उम्मीद है कि हम सबको ठीक होने में कुछ और दिन लगेंगे लेकिन हम इस वायरस को मात दे देंगे।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘ जब तक हम इस वायरस को मात नही दे देते तब तक हमें कड़े नियमों का पालन करना होगा। हम सब मानसिक और शारीरिक रूप से पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। हमारा साथ देने के लिए आप सभी को एक बार फिर से शुक्रिया।’ बता दें कि बीते शनिवार को मोहिना कुमारी हॉस्पिटल से ही इंस्टाग्राम पर लाइव आईं और अपने फैंस से लाइव सेशन में बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि बीमारी ने न केवल उन्हें फिजिकली तौर पर तोड़ कर रख दिया है, बल्कि मानसिक तौर पर भी वो इससे टूट गई हैं।
लाइव चैट में मोहिना ने बताया कि सबसे पहले उनकी सास को बुखार आया था। जिसके बाद पहली बार कोरोना टेस्ट कराने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्हें लगा कि नार्मल फ्लू होगा। लेकिन बुखार कम नहीं हुआ तो उन्होंने दोबारा टेस्ट कराया, जो पॉजिटिव निकला। इसके बाद फैमिली के बाकी सदस्यों को क्वरंटाइन सेंटर भेजा गया और सभी के टेस्ट भी किए गए। इसके बाद उन्होंने बताया कि ज्यादातर फैमिली मेंबर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। मोहिना कुमारी समेत उनके परिवार के 22 लोगों को कोरोना वायरस हुआ था।