Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। यह शो 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है लेकिन कई लोगों द्वारा ऐसा कहा जा रहा है कि यह शो बीच-बीच में बोरिंग हो जाता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यहां बात उबने की नहीं है। यह मानव स्वभाव है।

एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान शैलेश लोढ़ा ने कहा, ‘मनुष्यों में विचार प्रक्रिया समय के साथ विकसित होती रहती है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो 12 साल से अधिक समय से चल रहा है, यह बिल्कुल सामान्य बात है कि दर्शक एक स्तर पर ऐसी राय रख सकते हैं। सालों से हमारे शो के किरदार एक जैसे ही हैं और यह शो अब भी टीआरपी के लिहाज से देश के शीर्ष 5 शो में शामिल है, जो साबित करता है कि दर्शक अब भी हमारे साथ हैं।’

बता दें कि लॉकडाउन के बाद शुरू हुए एपिसोड्स को लेकर भी फैंस ने नाराजगी जाहिर की थी यहां तक की सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड होने लगा था कि अब इस शो में पुराने जैसी बिल्कुल भी बात नहीं है। हालांकि कुछ दिन बाद शो वापस पटरी पर लौट आया और जो फैंस इसे बोरिंग बता रहे थे वही लोग अब इसकी तारीफ कर रहे हैं। यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में भी टॉप 5 में बना रहता है।

शो में कई किरदारों में बदलाव किए गए हैं इसका असर भी फैंस पर पड़ रहा है। रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह और अंजलि मेहता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस नेहा मेहता ने हाल ही में इस शो को छोड़ने का फैसला किया था। उन्हें रिप्लेस किया जा चुका है। इससे पहले दयाबेन का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी भी लंबे समय से शो से नदारद हैं और उनकी खमी भी दर्शकों को काफी खल रही है।