कोरोना संकट में कई टीवी कलाकार आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैंं। कइयों ने इस निराशा के आगे खुद की जिंदगी समाप्त कर ली। इस बीच टीवी के कई शोज में छोटे-मोटे रोल करने वाले एक्टर राजेश करीर ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो पोस्ट कर अपनी आपबीती बताई है। राजेश करीर की सेविंग्स खत्म हो गई है और वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने वीडियो के जरिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि वे जीना चाहते हैं। और इसके लिए यही तरीका रह गया था।

राजेश करीर ने लोगों से मदद मांगते हुए कहा, ‘दोस्तों, मैं राजेश करीर। आर्टिस्ट हूं। बहुत सारे लोग पहचानते होंगे मुझे। बात ये है कि अगर शर्म करूंगा तो ये जिंदगी बहुत भारी पड़ने वाली है मुझे। बस इतनी गुजारिश करना चाहता हूं आप लोगों से कि मुझे मदद की सख्त जरूरत है। हालात बहुत नाजुक बने हुए हैं। मुंबई में परिवार के साथ मैं 15 सालों से रह रहा हूं।’

राजेश भावुक होते हुए आगे कहते हैं, ‘मैं काफी समय से खाली बैठा था। कोई काम नहीं था। और दो तीन महीने से तो हालत बहुत ज्यादा खराब हो रही है। आप लोगों से विनम्र निवेदन है कि 200, 300 जो भी हो मेरी मदद करें। क्योंकि शूटिंग कब शुरू होगी कुछ पता नहीं। और मुझे काम मिलेगा या नहीं कुछ पता नहीं है। जीवन पूरी तरह से बंद हो चुका है। कुछ समझ नहीं आ रहा।’

राजेश करीर ने आखिर में रोते हुए कहा- ‘मैं जीना चाहता हूं। हार नहीं मानना चाहता। हाथ जोड़कर गुजारिश के कि आपके पास तीन सौ, चार सौ जो भी हो, मदद कर देंगे तो मैं पंजाब चला जाऊंगा। वहां कुछ कर लूंगा। वो वक्त तय करेगा। प्लीज हेल्प मी।’

राजेश करीर ने वीडियो के साथ एक मैसेज भी लिखा है जिसके साथ उन्होंने अपना बैंक डिटेल भी शेयर किया है। करीर ने लिखा- ‘दोस्तों बस इतना ही कहना चाहता हूं आप सबसे कि मैं किसी भी कीमत पर जिंदगी से हारना नहीं चाहता। बस यही एक तरीका बचा है मेरे पास। कृपया मेरी मदद करें।’  राजेश करीर बेगुसराय, सीआईडी जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा ‘मंगल पांडे (द राइजिंग), ‘अग्निपथ’ रीमेक जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।