TRP Report Week 32: 32वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है। हर कोई इस लिस्ट को देखने के लिए बेताब रहता है, क्योंकि इसमें टीवी शो की रैंकिंग देखने को मिलती है कि किस शो ने किस नंबर पर अपनी जगह बनाई है। वहीं, इसमें हर हफ्ते बदलाव न हो ऐसा कैसे हो सकता है। बीते हफ्ते रूपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ ने नंबर-1 का ताज हासिल किया था। वहीं, दूसरे नंबर पर राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने अपनी जगह बनाई थी, लेकिन इस बार इसमें काफी उल्ट फेर देखने को मिला है। चलिए जानते हैं कि टॉप-5 में किस शो ने अपनी जगह बनाई।

अनुपमा (Anupamaa)

राजन शाही के शो ‘अनुपमा’ ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। रूपाली गांगुली स्टारर इस शो ने फिर से नंबर 1 का ताज अपने नाम कर लिया है। ऐसे में यह साफ है कि लोगों को इसकी कहानी पसंद आ रही है। बता दें कि इस हफ्ते शो को 2.2 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।

Gia Manek Wedding: शादी के बंधन में बंधी ‘गोपी बहू’, जिया मानेक ने ब्वॉयफ्रेंड वरुण जैन संग लिए सात फेरे

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC)

असित मोदी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है। बीते हफ्ते यह शो तीसरे नंबर पर था, लेकिन इस बार शो ने राजन शाही के दूसरे शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को मात देते हुए दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। इस वीक शो को 2.0 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (YRKKH)

पिछले हफ्ते दूसरे नंबर पर रहने वाला ये शो इस बार लिस्ट में एक पायदान नीचे आ गया है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के सीरियल की कहानी लोगों को ठीक-ठाक पसंद आ रही है, लेकिन अगर मेकर्स लिस्ट में फिर ऊपर आना चाहते हैं, तो जाहिर है कि उन्हें कहानी में बदलाव करना होगा। इस वीके इस शो को 1.9 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (KSBKBT 2)

स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को शुरुआत में लोगों से खूब प्यार मिला। दूसरे हफ्ते में यह शो टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी रहा, लेकिन अब इस शो का आकर्षण खत्म हो रहा है। पिछले हफ्ते भी यह शो लिस्ट में चौथे नंबर पर था और इस बार भी इसी जगह है। 32वें हफ्ते इस शो को 1.8 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।

उड़ने की आशा (Udne Ki Asha)

वहीं, पांचवें नंबर पर पिछली बार की तरह इस बार भी ‘उड़ने की आशा’ ही है। इस शो को इस वीक 1.7 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।

Ganesh Chaturthi 2025: ‘ए गणेश बबुआ’- गजानन की भक्ति में रंगे नजर आए खेसारी लाल यादव, धूम मचा रहा ये भोजपुरी भजन

यहां देखें एल्विश यादव से जुड़ा वीडियो-