TRP Report Week 31: टीआरपी रिपोर्ट आए और उसमें कोई उथल-पुथल न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। 31वें वीक की भी टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें एक बार फिर कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पिछले हफ्ते नंबर वन का ताज हासिल करने वाला शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस बार की लिस्ट में दूसरे हफ्ते में ही औंधे मुंह आ गिरा है। वहीं, इस बार राजन शाही के शो ‘अनुपमा’ ने एक बार फिर नंबर वन का ताज हासिल कर लिया है। चलिए जानते हैं कि टॉप-5 में किस शो ने अपनी जगह बनाई।
अनुपमा (Anupamaa)
रूपाली गांगुली स्टारर शो ‘अनुपमा’ ने एक बार फिर टीआरपी लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। हालांकि, पिछले हफ्ते स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने ये खिताब हासिल किया था और एक बार फिर राजन शाही के शो ने एकता कपूर के शो को मात दे दी है। इस हफ्ते शो को 2.3 रेटिंग मिली है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (YRKKH)
31वें हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी राजन शाही के शो ने अपनी जगह बनाई है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने 2.1 रेटिंग के साथ यह स्थान हासिल किया। फिलहाल शो में अभीरा अरमान और मायरा की स्टोरी ही दिखाई जा रही है, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रही है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC)
17 साल बाद भी दिलीप जोशी स्टारर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है। कभी यह नंबर 1 पर आ जाता है, तो कभी पांचवें नंबर पर। इस बार असित मोदी के इस शो ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह पक्की की। इस हफ्ते शो को 2.1 रेटिंग मिली।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (KSBKBT 2)
पिछले हफ्ते टॉप पर रहने वाला स्मृति ईरानी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस हफ्ते काफी नीचे आ गया है। पहले हफ्ते शो को 2.3 रेटिंग मिली थी और इस हफ्ते इसे 1.8 रेटिंग मिली है। अब एकता कपूर का यह चौथे नंबर पर है।
उड़ने की आशा (Udne Ki Asha)
कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा स्टारर शो ‘उड़ने की आशा’ ने 5वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है। इस शो को 1.7 रेटिंग मिली है।