TRP Report Week 30: हर बार की तरह इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट भी सामने आ गई है। पिछले हफ्ते कई शो के बीच नंबर वन का ताज पाने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली और इस बार भी लिस्ट में काफी उथल-पुथल दिखाई दी। बीते हफ्ते ही शुरू हुए एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने लिस्ट में नंबर 1 का ताज अपने नाम कर लिया। स्मृति ईरानी के शो ने रूपाली गांगुली और समृद्धि शुक्ला के शो को कड़ी टक्कर दी है। चलिए जानते हैं कि टॉप-5 में किसने और कौन-से नंबर पर अपनी जगह बनाई है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2)

लगभग 25 साल पहले शुरू हुआ एकता कपूर का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब अपने दूसरे सीजन के साथ लौट आया है। दर्शकों को एक बार फिर ‘तुलसी’ के किरदार में स्मृति ईरानी स्क्रीन पर नजर आ रही हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पिछले हफ्ते ही शुरू हुआ यह शो अब टीआरपी रिपोर्ट में नंबर 1 पर आ गया है। इस शो को 2.3 रेटिंग मिली है।

मुंबई के सी-फेसिंग वाले नॉर्मल से घर में रहता है ‘इंडियन आइडल’ का ये विनर, यहां देखें INSIDE PHOTOS

अनुपमा (Anupamaa)

पिछले हफ्ते ही रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ लंबे समय के बाद टीआरपी लिस्ट में नंबर-1 पर आया था, लेकिन एक वीक में ही यह निचले पायदान पर खिसक गया। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की पॉपुलैरिटी की वजह से यह भले ही लिस्ट में नीचे आ गया हो, लेकिन इसे भी रेटिंग 2.3 ही मिली है। ऐसे में यह जाहिर है कि लोगों को इसका ट्रैक अभी भी उतना ही पसंद आ रहा है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yrkkh)

रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को 2.0 रेटिंग मिली है और इसी के साथ यह शो तीसरे नंबर पर आ गया है। शो में अभी भी दर्शकों को मायरा, अरमान, अभीरा और गीतांजलि का ट्रैक ही देखने को मिल रहा है, जो उन्हें अच्छा लग रहा है।

लाफ्टर शेफ्स 2 (Laughter Chefs Season 2)

कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इसका जलवा अभी भी बरकरार है। पिछले दो हफ्तों से यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप-5 में अपनी जगह बना रहा है। इस बार भी इस शो ने 2.0 रेटिंग के साथ नंबर-4 पर अपनी जगह बनाई है और कभी नंबर वन पर रहने वाले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को मात दे दी है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tmkoc)

कई हफ्तों तक नंबर 1 पर रहने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का अब लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गया है। इस शो को 17 साल पूरे हो चुके हैं और इतने साल बाद भी टॉप 5 में रहना अपने आप में एक बड़ी बात है। इस शो को 1.9 रेटिंग मिली है।

हिंदी बोलने की रिक्वेस्ट पर आग-बबूला हुईं काजोल, यूजर्स बोले- तो फिर Hindi फिल्में करना भी बंद कर दो