शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लेखक का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेंद्र लोधा असित मोदी के शो tmkoc में लंबे वक्त से काम कर रहे हैं। इस शो का फॉर्मेंट बेहद शानदार है। शो की हर कोई तारीफ करता है क्योंकि ‘तारक मेहता’ शो को पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। एक्टर शैलेंद्र लोधा का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने शो के बारे में बात करते दिखते हैं। वहीं वह टेलीविजन के बाकी कॉमे़डी शोज को लेकर भी टिप्पणी करते हैं।
‘दो बोल’ नाम के एक यूट्यूब चैनल से एक वीडियो सामने आया है जिसमें शैलेंद्र नजर आते हैं। शैलेंद्र वीडिय़ो में कहते नजर आते हैं- ‘लोग मुझसे पूछते हैं आप अपने देश के लिए क्या करते हैं? आप तो पैसे के लिए काम करते हैं! तो मैं उन्हें बताता हूं, मैंने खुद से एक प्रॉमिस किया है कि मैं कोई ऐसा काम कभी नहीं करूंगा टीवी पर जिसको लेकर मैं अपनी बेटी को वो शो देखने से मना करूं?’
शैलेंद्र लोधा ने इस दौरान The Kapil Sharma Show का नाम लिए बगैर कहा था- मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा बन कर बहुत गर्व महसूस करता हूं। लेकिन यहां अब बहुत फूहड़ता है, आज टीवी के कॉन्टेंट में बहुत अश्लीलता परोसी जाती है।
बिना नाम लिए कपिल शर्मा के शो पर तंज कसते हुए तारक मेहता एक्टर ने कहा- ‘मुझे बहुत शर्म आती है आजकल टेलीविजन देखते हुए। एक दादी जो कि हरकिसी को किस करना चाहती है, बुआ जो कि शादी के लिए मरी जा रही है, एक मर्द जो अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित करता है।’
उन्होंने आगे कहा- ‘मैं ऐसे शो में काम करता हूं जहां बेटा हमेशा अपने पिता के पैरों को छूता है। और पोता अपने दादा जी की बहुत इज्जत करता है। मैं उस शो में काम करता हूं जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, गुजराती, राजस्थानी हर किसी की फीलिंग्स का खयाल रखा जाता है। हम शो में हर किसी को जय जेनेंद्र कह कर प्रणाम करते हैं।’