‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक्ट्रेस झील मेहता को आज भी सोनू के नाम से जाना जाता है। इन दिनों भले ही वह एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अकसर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। झील मेहता ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अवंति नागरल और केविन फरनांडो के गाने पर एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही थीं। अपने वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे वह बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं और किस तरह लोग उन्हें ‘बड़े दांत’, ‘मेकअप’ और ‘मुहांसों’ के लिए ताने मारते थे।
झील मेहता अपने वीडियो के जरिए बताया कि लोग उनपर अधिक मेकअप लगाने व उनकी त्वचा के लिए कमेंट करते थे। साथ ही कहते थे, ‘आप बहुत लंबी हो’, ‘आप बहुत ज्यादा मेकअप लगाती हो’, ‘आपके दांत बहुत बड़े हैं’ और ‘आपको अपने मुंहासों के लिए कुछ करना चाहिए।’
झील मेहता ने अपने वीडियो में बताया कि अब उन्हें लोगों के इन तानों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वीडियो को शेयर करते हुए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू ने लिखा, “काश यह गाना मैंने एक टीनेजर के तौर पर ही सुन लिया होता। मुझे अपने आप को ही स्वीकार करने में काफी वक्त लगा था।”
झील मेहता ने कैपशन में आगे लिखा, “मुझे यह समझने में भी काफी देर हुई कि अगर मैं खुद को स्वीकार कर लुंगी और अपने आपको ही पसंद करने लगूंगी तो मुझे उन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जो दूसरे मेरे बारे में कहते हैं।” बता दें कि झील मेहता साल 2008 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा बनी थीं और साल 2012 तक उन्होंने शो में सोनू का किरदार अदा किया था।
जिस वक्त झील मेहता शो से जुड़ी थीं, उस वक्त उनकी उम्र मात्र नौ वर्ष थी। हालांकि पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया था। झील मेहता से इतर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस अराधना शर्मा भी बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। एक कास्टिंग एजेंट ने उन्हें यह तक कह दिया था कि वह बिल्कुल भी खूबसूरत नहीं हैं। साथ ही उनके शरीर को लेकर भी ताने मारे थे।