शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हर किरदार लोकप्रिय है। फैंस को जेठालाल, भिड़े, दया बेन, पोपटलाल सभी किरदार खूब पसंद आते हैं। वहीं नट्टू काका तो दर्शकों के फेवरेट हैं। कोविड के वक्त लॉकडाउन के खुलने के बाद तो मेकर्स ने सरकार की गाइडलाइन के तहत नट्टू काका को शो के सेट पर आने से मना कर दिया था।
लेकिन नट्टू काका अपने काम से इतना प्यार करते हैं कि उन्हें कोई नहीं रोक पाया। वहीं फैंस ने भी नट्टू काका को शो पर देखने की डिमांड की। लेकिन शो में एक कैरेक्टर अभी भी बाकी है जिसका दर्शक और शो की टीम कब से इंतजार कर रही है-दया बेन। जी हां, अभी तक शो में दया बेन की वापसी नहीं हुई है। इस पर नट्टू काका भी कहते हैं कि शो पर सब दया बेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नट्टू काका का किरदार शो में घनश्याम नायक निभाते हैं। घनश्याम नायक दया बेन को सेट और शो पर काफी मिस करते हैं।
टीओआई के मुताबिक घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका बताते हैं-शो पर दया बेन का काफी इंतजार किया गया है। दिशा वकानी को लेकर वह कहते हैं कि सेट पर उन्हें मिस किया जाता है। वह बताते हैं कि काफी इंतजार हो चुका है और हम उम्मीद कर रहे रहैं कि वह अब लौट आएं। शो मेकर्स को अगर वह अपनी वापसी को लेकर हामी भर देती हैं और कन्फर्मेशन दें। बाकी तो प्रोडक्शन के ऊपर निर्भर करता है पूरी तरह से। दिशा वकानी शो के लिए काफी अहम हैं। वही टीम भी दिशा का इंतजार करते करते थक चुकी है।
View this post on Instagram
बताते चलें घनश्याम नायक को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करते करते 12 साल बीच चुके हैं। इतने समय से इस शो से जुड़े रहने की वजह से घनश्याम नायक को उनके फैंस नट्टू काका के नाम से ही जानते हैं और संबोधित करते हैं। शो में इस किरदार को फैंस बहुत प्यार करते हैं ऐसे में घनश्याम नायक कहते हैं कि अब उनके लिए किसी और शो में काम करने के लिए हामी भरना भी मुश्किल ही होगा। क्योंकि उन्हें अब इसकी जरूरत महसूस भी नहीं होती।

