‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। ट्विटर के ज़रिए उन्होंने अपने फैन्स को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने अपने करीबी लोगों को यह सलाह दी कि वो सतर्क हो जाएं और ज़रूरी प्रोटोकॉल का पालन करें।

ट्विटर पर असित कुमार मोदी ने लिखा, ‘कोविड-19 के कुछ लक्षण पाए जाने के बाद, मैंने टेस्टिंग करवाया जिसके बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वे सतर्क रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें। आप मेरी चिंता न करें, आपके प्यार, प्रार्थना, आशीर्वाद से मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा। आप मस्त रहें, स्वस्थ रहें।’

ट्विटर पर उनके इस ट्वीट के बाद फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। पवन गोंगा नाम से उनके एक फैन लिखते हैं, ‘आप हमारे घर और परिवार के सदस्य जैसे हैं। आपकी तबियत के बारे में सुना तो हमें लगा हमारे परिवार का कोई सदस्य बीमार हो गया है। हम भगवान से आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और सभी गोकुलधाम वासी भी स्वस्थ और खुश रहें, यही प्रार्थना करते हैं।’

 

आपको बता दें कि इससे पहले भी बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सेलेब्स कोरोनावायरस से ग्रस्त हो चुके हैं। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। उनकी गर्लफ्रेंड और एक्टर मलाइका अरोड़ा भी कोविड पॉज़िटिव पाई गईं थीं।

रितेश देशमुख की पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा भी कोरोनावायरस से ग्रस्त हुईं थीं जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी।टीवी कलाकारों की बात करें तो एक्ट्रेस श्रेनू पारिख, पार्थ समथान, सारा खान आदि भी कोरोना पॉज़िटिव पाएं गए थे।