शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन के कमबैक को लेकर खूब कयास लग रहे हैं। दिशा वकानी शो से लंबे वक्त से गायब हैं। वहीं फैंस दिशा से आए दिन सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब वह इस शो में वापसी करेंगी। ऐसे में शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दया बेन की झलक नजर आ रही है, तो क्या वाकई दिशा वकानी शो में वापसी कर रही हैं?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma के ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया जाता है कि सुंदरलाल (दयाबेन का भाई) अहमदाबाद से अपने जीजाजी के पास आता है और बताता है कि वह दयाबेन का संदेश उनके लिए लाया है। ये सुनते ही टप्पू बहुत खुश हो जाता है और अपने मामा से कहता है मम्मी की चिट्ठी? सुंदर टप्पू से अपना बैग मंगवाता है।
टप्पू अपने मामा को बैग देता है और सुंदर घर के सभी लोगों को साथ में बैठाता है। वह चिट्टी बापूजी (चंपकचाचा) के हाथ में देता है और कहता है- लीजिए बापूजी चिट्ठी खोलिए। बापूजी साथ में बैठे जेठालाल को चिट्ठी पकड़ा देते हैं और कहते हैं- खोल इसे जेठ्या। जेठालाल चिट्ठी खोलता है तो उसमें उसे दया नजर आती है।
Sunderlal Ahmedabad se lekar aaya Gada parivaar ke liye ek khushi ka sandesh. Padhkar Daya ki chitti, khushi se khil uthenge sabke face. Kya likha ho sakta hai uss chitti mein? Yeh janne ke liye dekhiye #TMKOC aaj raat 8:30 baje. #TaarakMehtaKaOoltahChashmah pic.twitter.com/yETVGHczb3
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) February 2, 2021
चिट्ठी में दया की प्रतिमा बनी दिखती है और वह कहती हैं- ‘बापूजी पायलागू, सबसे पहले तो बापूजी, टप्पू के पापा आपकी, टप्पू से माफी मांगना चाहती हूं। सॉरी।’ इस प्रोमो से ये साफ हो गया है कि शो में दया बेन वापसी कर सकती हैं। लेकिन चिट्ठी में दयाबेन ने सॉरी कहा है। ये सॉरी किस बात का है इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।
ऐसे में दया बेन शो में वापस आती हैं या नहीं इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। वैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शोमेकर्स दिशा वकानी के कमबैक को बहुत इफेक्टिव बनाने में जुटे हुए हैं। बता दें, दिशा वकानी भी अपने इंस्टा अकाउंट से लगातार कुछ पोस्ट कर रही हैं जिसमें वह हिंट देती दिखती हैं कि उन्होंने शो की शूटिंग करना शुरू कर दिया है।