एक तरफ ‘तारक मेहता’ के फैंस शो में ‘दया बेन’ एंट्री में नए अपडेट को लेकर आस में बैठे हुए हैं। वहीं TMKOC में इस वक्त एपिसोड्स का ताना बाना ‘कालाबाजारी’ को लेकर बुना जा रहा हैं। अब खबर है कि इस बीच असित मोदी शो में एक नई एंट्री लाने की सोच रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के प्रोड्यूसर असित मोदी शो में मसाला कंटेंट बढ़ाने के लिए एक नई एक्ट्रेस को शो पर लाने वाले हैं। ऐसे में शो में एक नए चेहरे की धमाकेदार एंट्री होगी जो कि लोगों को ‘दया बेन’ की तरह खूब एंटरटेनमेंट देगी!
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक-‘परमावतार श्रीकृष्ण’ एक्ट्रेस सोनी पटेल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एंट्री मारने जा रही हैं। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस की एंट्री के साथ ही शो में बड़ा रोमांचक ट्विस्ट आएगा। ऐसे में तारक मेहता शो पर सोनी पटेल की एंट्री को शो के लिहाज से काफी जरूरी माना जा रहा है।
हालांकि अभी अपनी एंट्री पर एक्ट्रेस सोनी पटेल का कोई रिएक्शन नहीं आया है। न ही उन्होंने ऑफीशियली इस पर कोई जानकारी दी है। लेकिन सोनी ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया है। सोनी के पोस्ट में तारक मेहता के जेठालाल यानी दिलीप जोशी नजर आ रहे हैं। दिलीप जोशी के साथ सोनी ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। वहीं तस्वीर में TMKOC के पोपटलाल यानी श्याम पाठक भी नजर आ रहे हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि जहां तारक मेहता पर हमेशा दया बेन की डिमांड होती है, सोनी पटेल की एंट्री से काफी हद तक शोमेकर्स दिशा वकानी की कमी पूरी कर पाएं! हालांकि सोशल मीडिया पर दया बेन के फैंस तो अभी भी एक ही सवाल कर रहे हैं कि तारक मेहता पर दिशा की रीएंट्री कब तक होगी?
टेलीविजन के चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पहले दया बेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी भले ही शो से गायब हों, लेकिन वो लगातार चर्चा में रहती हैं। ‘जेठालाल’ के बराबर थी ‘दयाबेन’ की फीस, दिशा वकानी को एक एपिसोड के मिलते थे इतने पैसे; कुल संपत्ति जान रह जाएंगे दंग