टीवी का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से छोटे पर्दे पर राज कर रहा है। इस शो के हर किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं और सभी ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। हालांकि, सबसे ज्यादा जो सवाल अब मेकर्स से किया जाता है, वो ये है कि आखिर ‘दयाबेन’ यानी दिशा वकानी शो में कब वापसी कर रही हैं।

इस सवाल का निर्माता असित मोदी से लेकर ‘जेठालाल’ दिलीप जोशी तक जवाब दे चुके हैं। वहीं, अब इस सवाल पर शो में ‘अब्दुल’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता शरद संकला ने भी रिएक्ट किया है। चलिए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा।

यह भी पढ़ें: ‘मैंने फोन काट दिया’, राम कपूर ने शूटिंग से पहले वाइफ गौतमी से छुपाया था ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का किसिंग सीन, एक्ट्रेस ने दिया था ऐसा रिएक्शन

शो में लौटेंगी दिशा वकानी?

शरद संकला हाल ही में आवारा मुसाफिर नाम के एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बारे में भी बात की। जब ‘अब्दुल’ से पूछा गया कि क्या ‘दया भाभी’ वापस कब आने वाली हैं। इसके जवाब में शरद ने कहा, “वो तो अभी मुमकिन नहीं है। बोल भी नहीं सकते। आ भी सकती हैं, नहीं भी आ सकती हैं।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “हमारे प्रोड्यूसर किसी भी एक्टर को छोड़ना नहीं चाहते हैं। कितने साल हो गए ‘दया’ को गए हुए? 8 साल। 8 साल से फिर भी आप ‘तारक मेहता’ देख रहे हैं। फिर भी आप ‘तारक मेहता’ में ‘दया’ को मिस कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि जैसे ऑडियंस इंतजार कर रही है। वैसे ही असित मोदी भी इंतजार कर रहे हैं। अगर वो आती हैं तो अच्छा है और अगर नहीं आती हैं, तो उसका भी कोई रास्ता निकालेंगे।”

‘अब्दुल’ ने लास्ट में कहा, “लेकिन प्रोड्यूसर तो हमारा यही चाहेगा न कि मेरी पुरानी एक्टर है, आना चाहिए। फिर उसकी लाइफ में क्या चलता है, क्या है, क्या नहीं, क्या निर्णय है। सिंपल सी बात है सबकी अपनी-अपनी लाइफ है, वो उनका अपना-अपना निर्णय है। ऑडियंस ने इतना प्यार दिया उस करैक्टर को, ऑडियंस तो चाहेगी कि वहीं आएं। नए को एक्सेप्ट करें न करें, उसको ढालने में समय लगता है।”

यह भी पढ़ें: ‘मैं किसी व्यक्ति जैसा दिखता हूं…’, जब इमिग्रेशन चेक पर रोक लिए जाते थे इमरान हाशमी, बोले- मुझे तुरंत एक तरफ…