शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का फेवरेट शो है। जिसमें दया बेन का उनके फैंस को आज भी इंतजार है। दया बेन TMKOC में तो इन दिनों नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में फैंस उन्हें ढूढ़ते हुए दिशा वकानी (Disha Vakani) के इंस्टा पोस्ट तक पहुंच जाते हैं। दिशा को दया बेन के रूप में देखने के लिए लोग उनका इंतजार करते हैं।

अब दिशा ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वह एक अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत करती दिखीं, इस बीच दिशा का अनोखा अंदाज देखने को मिला। पीच कलर की साड़ी पहन कर दिशा फंक्शन में एंजॉय करती दिखती हैं। दिशा वकानी वीडियो में अचानक अपनी कुर्सी से उठती हैं और डांस करने लगती हैं। वहीं कुछ दूसरी पर tmkoc के तारक मेहता यानी शैलेश लोढा बैठे होते हैं जो कि ‘दया भाभी’ को ऐसे डांस करते देख खुश हो जाते हैं और सीटी मारने लगते हैं।

दिशा वकानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्माइल वाली इमोजी शेयर किया है। दिशा के फैंस भी वीडियो को फनी रिएक्शन दे रहे हैं तो वहीं कई लोग दिशा से वही एक सवाल करते दिख रहे हैं कि वह शो TMKOC में वापसी कब करेंगी। दिशा शो में अपनी री-एंट्री को लेकर यू तो कई पोस्ट कर चुकी हैं।

इतना ही नहीं वह तो साफ साफ कई बार अपने पोस्ट में भी कह चुकी हैं वह शो पर वापस आ रही हैं। इस बाबत उन्होंने ऐसे दो तीन पोस्ट डाले थे जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया था कि वह तारक मेहता के सेट पर शूटिंग कर रही हैं।

तो वहीं दया कुछ वक्त पहले तारक मेहता के एक एपिसोड में भी कुछ सेकेंड्स के लिए अपनी झलक दिखा कर गई थीं। हालांकि बीच में एक खबर आई थी जिसे देख कर एक्ट्रेस के फैंस का दिल टूट गया था।

दिशा वकानी की शो में वापसी को लेकर कोईमोई के एक इंटरव्यू में सामने आया था कि एक्ट्रेस TMKOC में वापसी नहीं कर पाएंगी। इस शो के करीबी सोर्स ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि अब दिशा वकानी शो में कभी वापस नहीं आएंगी।

उन्होंने कहा, “मेटर्निटी लीव के बाद से दिशा वकानी को शो में वापस लाने के बारे में काफी बातचीत हुई थी। निर्माता दिशा के संपर्क में थे और कुछ बातचीत चल रही थी, जिन पर काम किया जा रहा था। लेकिन दुर्भाग्य से, बातचीत कामयाब नहीं हो पाईं और दिशा ने शो को छोड़ने का फैसला किया।” ऐसे में फैंस अभी भी दिशा की वापसी को लेकर दुविधा में हैं।