छोटे पर्दे का फेमस कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों का पसंदीदा शो है। साल 2008 में शुरू हुए इस शो का हर किरदार लगभग दर्शकों के दिलों में बस गया है और यही वजह है कि पिछले 17 सालों से यह शो टीवी पर राज कर रहा है। गोकुलधाम सोसायटी के रोजमर्रा के जीवन की कहानियां , जेठालाल की मासूमियत और नादानियां लोगों को काफी पसंद आ रही है। ‘तारक मेहता…’ में अगर सबसे ज्यादा कोई फेमस है, तो वह दिलीप जोशी ही हैं।
पिछले 17 सालों से दिलीप ‘जेठालाल’ बनकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। शो में देखने को मिलता है कि कैसे ‘जेठालाल’ शादीशुदा होते हुए भी अपनी पड़ोसन ‘बबीता जी’ पर लट्टू हुए नजर आते हैं। वहीं, बहुत से लोगों को दोनों की केमिस्ट्री भी काफी पसंद आती है। हालांकि, कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि ‘तारक मेहता…’ पहला शो नहीं है, जिसमें ये दोनों साथ नजर आए हैं। इससे पहले भी उन्होंने एक शो में साथ काम किया था।
इस शो में दोनों आए थे नजर
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहले दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता साल 2004 में आए टीवी शो ‘हम सब बाराती’ में साथ नजर आए थे। यह शो जी टीवी पर प्रसारित हुआ करता था, जिसके कुल 79 एपिसोड ही आए। इसमें दिलीप ने नत्थू मेहता का किरदार निभाया था, जबकि मुनमुन ‘मीठी भौजी’ के किरदार में दिखाई दी थीं।
यह शो एक ऐसे परिवार पर आधारित था, शादियों में होने वाले सजावट तैयारी आदि का कार्य करता था। दिलीप और मुनमुन के अलावा इसमें टीकू तलसानिया, डेलनाज, सुलभा आर्या, श्वेता गौतम और राजू खेर समेत कई सितारे नजर आए थे। अगर इस शो के आईएमडीबी रेटिंग की बात करें, तो इसे 7.8 की रेटिंग मिली हुई है।
मुनमुन ने की दिलीप की तारीफ
हाल ही में मुनमुन दत्ता यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं। जहां उन्होंने दिलीप जोशी के बारे में भी बात की। ‘बबीता’ ने बताया कि हम दोनों का रिश्ता काफी अच्छा है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, वो सीनियर एक्टर हैं। मैं उनके साथ बहुत सारे सीन्स करने में कंफर्टेबल होती हूं। उन्होंने मुझे तब देखा है, जब मैं कुछ भी नहीं थी और जब मैं सीख रही होती हूं तब भी। इसके लिए वह मेरी तारीफ भी करते हैं।
यह भी पढ़ें: शिल्पा शिंदे–शुभांगी अत्रे विवाद पर रश्मि देसाई की एंट्री, बोलीं- सीनियर एक्ट्रेस से तुलना करना अपमान
