शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लंबे वक्त से दया भाभी यानी ‘दया बेन’ गायब हैं। शो में दया को इतना याद किया जाता है कि फैंस आए दिन दिशा वकानी के इंस्टा पर लोग कमेंट कर उनसे पूछते हैं कि वह कब Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पर वापसी कर रही हैं? हाल ही में दिशा ने अपने इंस्टा से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह दया बेन के किरदार में दिख रही हैं।
दया बेन की फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने अपने फैंस से एक सवाल किया? क्या आप दया बेन का ये एक्सप्रेशन याद करते हैं? दिशा के इस पोस्ट को देख कर फैंस उनसे फिर से डिमांड करने लगे कि-प्लीज दया भाभी आजाओ, आपके बगैर शो अधूरा है, तो कोई बोला-दया बेन आपके बिना रस नहीं आ रहा।
वहीं दिशा वकानी ने अपने यूट्यूब चैनल से एक वीडियो का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया जिसमें वह दिलीप जोशी के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर कर दिशा ने कैप्शन में लिखा- नया वीडियो आउट हो गया है, देखिए। स्टोरी पर लिंक है।
दिशा के इस वीडियो को देख कर कई लोग उनसे सवाल करने लगे कि दिशा आप ऐसे पोस्ट क्यों करती हैं? किसी ने कहा-दिशा वकानी अपने वीडियो में लाइक और व्यूज पर गौर करो। व्यूज जीरो और लाइक 4?
View this post on Instagram
तो किसी ने कहा- यार जब 0 व्यूज हैं तो 4 लाइक कैसे हो गए? इस बीच कई लोगों ने पूछा- दिशा बताओ ना कब वापसी कर रही हो TMKOC में? तो कुछ लोग गुस्से में बोलते दिखे- दिशा वकानी आप दया बेन के नाम पर हमारे इमोशन के साथ खेलती हो।
बता दें, इससे पहले भी दिशा वकानी ने एक ऐसा ही पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपने फैंस को कहा था- दिशा वकानी वापस आ गईं। इस पोस्ट में ये भी लिखा गया था कि दिशा ने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस पोस्टको देख कर भी कई लोग काफी खुश हुए थे। तो कुछ कहते दिखे थे कि कब तक हमारी फीलिंग्स के साथ ऐसे खेलोगी? ‘दया बेन वापस आ गईं’- दिशा वकानी के हैंडल से किया गया पोस्ट, बोलीं, शुरू कर दी शूटिंग; फैंस बोलने लगे- वाहियात