Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस 16 अपने आखिरी पढ़ाव पर है और इन दिनों घर में कंटेस्टेंट्स के घरवाले आ रहे हैं। पहले दिन साजिद खान की बहन फराह खान, शिव ठाकरे की मां, प्रियंका चाहर चौधरी के भाई आए। दूसरे दिन अर्चना गौतम के भाई, एमसी स्टैन की मां और निमृत कौर के पिता घर में आए। आने वाले एपिसोड में टीना दत्ता (Tina Dutta) की मां और शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) की मां आने वाली हैं। इसका प्रोमो कलर्स जारी कर चुका है। जो काफी मजेदार है। दरअसल टीना की मां घर में आकर अपनी बेटी की बजाय श्रीजिता डे को गले लगाती दिखीं।

कन्फ्यूज हुईं टीना की मां
प्रोमो में दिखाया कि टीना की मां घर में एंट्री लेती हैं और सभी घरवाले फ्रीज होते हैं। तभी वह पीछे से आकर श्रीजिता डे को गले लगती हैं। जैसे ही वह आगे आकर उनका चेहरा देखती हैं वह कहती हैं,’टीना कहां है?’ये देख सभी फ्रीज हुए कंटेस्टेंट मुशकिल से खुद को हंसने से रोकते हैं। शिव भी इस दौरान खुद को कंट्रोल करते हैं।

हंसते-हंसते अर्चना ने की मजेदार एक्टिंग
वीडियो में देख सकते हैं कि अर्चना, टीना की मां की एक्टिंग करती हैं। जिसे देख सब जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इसपर टीना की मां कहती हैं कि 100 दिनों में मैं अपनी बेटी को ही भूल गई।

मां को समझाएंगी टीना, शालीन मां कसेंगी तंज
आने वाले एपिसोड में टीना की मां और शालीन की मां की बहस देखने को मिल सकती है। टीना को कहते दिखाया गया कि वह अपनी मां से कहती हैं शांत रहना, घर में कोई ड्रामा नहीं चाहिए। इस पर उनकी मां कहती हैं कि वह उन्हें न समझाएं। टीना उनकी बेटी हैं और वह मां, टीना उनकी मां नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ टीना शालीन की मां के पैर छुएंगी और शालीन की मां उन्हें गले लगाते हुए कहती हैं,”तुम्हारी आंखें बहुंत बोलती हैं, देखना कुछ गलत न बोल दें।”

शालीन की मां बेटे को देंगी सलाह
वीडियो में दिखाया गया कि शालीन की मां उन्हें समझाएंगी कि घर में उनके और टीना के बीच जो भी चल रहा है, वो सही नहीं है। ये सब बाहर खराब दिख रहा है। वह शालीन से अपनी इज्जत का ख्याल रखने को कहेंगी। इसपर शालीन भी परेशान होते दिखेंगे।

बता दें कि टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच शुरू से ही नोक-झोक और प्यार देखने को मिल रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों में शालीन, टीना से दूरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। फराह खान ने भी घर में आकर उन्हें समझाया है। इससे पहले भी बाहर से आने वाले कई लोग उन्हें बोल चुके हैं कि टीना के कारण उनकी छवि पर गलत असर पड़ रहा है। जिसे लेकर अब शालीन सोचने पर मजबूर हो गए हैं।