सोशल मीडिया एप टिक टॉक पर धमाल मचाने वाले एक्टर फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू का जादू बरकरार है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स कम्पलीट कर लिए हैं। जिसके बाद उन्होंने मुंबई के बांद्रा वेस्ट में अपने फ्रेंड्स के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था। इस मौके पर उनके सेलिब्रेशन में शरीक होने टिक-टॉक के बड़े चेहरों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी दिखाई दिए। बता दें टिक टॉक जैसे पब्लिक प्लेटफार्म पर मिस्टर फैजू एक बड़ी इंस्पिरेशन माना जाता है। फैजू का टिक टॉक अकाउंट बंद होने से पहले उनके इस एप पर तकरीबन 15 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स थे।

मिस्टर फैजू का मानना है कि अगर आपको इंस्टाग्राम पर या किसी भी सोशल मीडिया साइट पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने हैं तो उसके लिए आपको वहां रेग्यूलर पोस्ट डालने की जरूरत है। वहीं मिस्टर फैसू द्वारा दी गई इस ग्रांड पार्टी में उनके साथ उनकी टीम 07 के बाकी सदस्य हसनैन खान, फैज बलोच, अदनान शेख भी मौजूद रहे। वहीं उनकी खास दोस्त जन्नत जुबैर भी उनकी खुशी में शामिल होने पहुंची। इनके अलावा बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट भी फैजू का हौसला बढ़ाते दिखाई दिए।

फैसू के फैंस में यंगस्टर्स काफी ज्यादा हैं। इससे पहले वो अपनी खास दोस्त और टिक टॉक स्टार जन्नत जुबैर के साथ मॉरिशिश छुट्टी मनाने पहुंचे थे। वहां पहुंच कर फैसू और जन्नत ने अपने हॉलीडे के कुछ शानदार पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए थे, जिन्हें दोनों के फैंस से काफी प्यार मिला था। फैसू अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं हाल ही में उन्होंने जयपुर से एक्ट्रेस समीक्षा सूद के साथ भी वीडियो शेयर किया था।

मिस्टर फैसू के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स इस बात को जीता जागता उदाहरण है कि मेहनत और डेडिकेशन से कोई भी काम असंभव नहीं है। फैसू की मेहनत और लगन ने उन्हें आज सोशल मीडिया पर फिल्म और क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के बीच में लाकर खड़ा कर दिया है। बता दें इस वक्त मिस्टर फैजू के इंस्टाग्राम पर 10.2मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनसे आगे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, एक्टर रणवीर सिंह जैसे सिर्फ बड़े बड़े सेलिब्रिटी हैं।