The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर सुपरस्टार आमिर खान का अंदाज बाकी एक्टर्स से हट कर है। जहां एक तरफ बॉलीवुड के सभी एक्टर्स कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में आते रहे हैं। वहीं आमिर एक भी बार कपिल के शो का हिस्सा नहीं बने हैं। इसके पीछे एक बड़ा कारण ये है कि आमिर खान अपनी फिल्मों को टीवी शोज पर प्रमोट करने में विश्वास नहीं रखते हैं। उनका ये भी मानना है कि फिल्म अच्छी हो तो वो अपने आप प्रमोट हो जाती है। इसके अलावा वो फिल्म को प्रमोट करने के लिए नये-नये तरीके ढूंढ निकालते हैं। हालांकि कपिल शर्मा कई बार आमिर को अपने शो पर बुलाने की इच्छा जता चुके हैं।
गौरतलब है कि कपिल शर्मा के शो पर सलमान खान से लेकर शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन तक, सभी एक्टर्स शिरकत कर चुके हैं। लेकिन बस आमिर अकेले ऐसे एक्टर हैं जो इस शो का हिस्सा अभी तक नहीं बने हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा आमिर खान फिल्मों के अवार्ड शो में भी दिखाई नहीं देते हैं। ऐसा नहीं है कि कपिल की टीम ने आमिर से कभी शो में आने के लिए संपर्क नहीं किया है। लेकिन अक्सर आमिर के पास शो के लिए डेट्स नहीं होती हैं।
लेकिन आमिर खान कई बार सार्वजनिक जगहों पर ‘द कपिल शर्मा शो’ की तारीफ करते दिखाई दे चुके हैं। हालांकि ये नहीं कहा जा सकता कि आमिर कभी किसी भी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए किसी टीवी शो का हिस्सा बने ही नहीं हैं। आमिर अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के प्रमोशन के लिए करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ का हिस्सा बन चुके हैं। इसके अलावा आमिर अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का प्रमोशन करने ‘सारेगामाापा’ सिंगिंग रिएलिटी शो में जा चुके हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान इस साल क्रिसमस के मौके पर अपनी फिल्म लाल सिंह चढ्डा रिलीज करने वाले थे। लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाकी फिल्मों की तरह इस फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसकने की पूरी संभावनाएं हैं। बता दें ‘लाल सिंह चढ्डा’ साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है।