The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। शो में अर्चना पूरन सिंह से पहले बतौर जज नवजोत सिंह सिद्धू नजर आते थे। शो के दौरान फैंस और सेलेब्स जितना कपिल और उनकी टीम का जोक पसंद करते थे उतना ही ज्यादा प्यार नवजोत सिंह सिद्धू की ‘शेरो-शायरी’ को भी किया जाता था। शो के दौरान ऐसा कम ही देखने को मिला होगा जब सिद्धू ने सेलेब्स के लिए शेर न पढ़ा हो। हालांकि एक बार जब शो में उनकी पत्नी नवजोत कौर ने शिरकत की तो फिर डरकर सिद्धू ‘शेरो- शायरी’ भूल गए थे।
दरअसल हुआ यूं कि शो के दौरान कपिल ने सिद्धू से उनकी पत्नी के लिए शेर पढ़ने की गुजारिश की। कपिल की बात सुनकर नवजोत सिद्धू कुछ कहते कि इससे पहले उनकी पत्नी बोल पड़ती हैं कि आज इनको कोई भी शेर नही याद आएगा। इसपर कपिल कहते हैं कि वैसे तो पाजी आप जब भी शो में कोई लड़की आती है तो एक के बाद एक धमाकेदार ‘शेरो-शायरी’ करते हैं तो फिर आज आपको क्या हो गया है। कपिल की बात सुनकर नवजोत सिंह सिद्धू समेत सारे दर्शक हंस पड़ते हैं वहीं सिद्धू उनसे कहते हैं कि, ‘बंदा जितना बड़ा बब्बर शेर क्यों न हो जाए उसकी सवारी मां दुर्गा ही करती है।’
सिद्धू की बात सुनकर कपिल उनसे कहते हैं, ‘वैसे आपके मुंह से फूल बरसता था लेकिन आज भाबीजी को देखकर आप धार्मिक हो गए हैं और सारी धार्मिक बाते ही कर रहे हैं।’ कपिल की बात सुनकर सिद्धू की पत्नी कहती हैं कि इनका हाल ऐसा ही है घर पर भी ये जब मुझे देखते हैं तो अपने मिजाज बदल देते हैं। वैसे तो सारा दिन ये घर पर आराम से बैठे रहते हैं लेकिन जैसे ही मुझे कमरे में आता देखते हैं तुरंत मुझसे कहते हैं कि मेरे ध्यान का समय हो गया है।
बता दें कि लॉकडाउन के चलते फिलहाल द कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड की शूटिंग नही हो पा रही है। हालांकि अब सरकार द्वारा मेकर्स को सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। लेकिन इस दौरान मेकर्स को कई सारी शर्तों का पालन करना होग। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।