The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। सेलेब्स भी कपिल के शो को काफी पसंद करते हैं और शो के दौरान जमकर मस्ती करते हैं। छिछोर फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने शो में शिरकत की थी। इस दौरान दोनों ही सितारे कपिल संग काफी एन्जॉय करते हुए नजर आए थे।

कपिल ने सुशांत से मजाकिया अंदाज में सवाल पूछते हए कहा, ‘आपके बारे में ये अफवाह है कि आपके घर में एक बड़ा सा टेलिस्कोप है जिसका इस्तेमाल आप दूसरों के घरों में ताक-झांक करने के लिए करते है।’ कपिल का सवाल सुनकर सुशांत कुछ देर के लिए तो चुप रहते हैं लेकिन बाद में मंद-मंद मुस्कान के साथ कहते हैं, ‘पहले वाली बात तो आपकी सच है टेलिस्कोप तो है लेकिन दूसरी वाली बात का पता नही।’ हालांकि बाद में श्रद्धा द्वारा पूछने पर सुशांत कहते हैं कि कभी-कभी टेलिस्कोप थोड़ा नीचे हो जाता है और 14वें-15वें मंजिल पर चला जाता है।

सुशांत सिंह राजपूत का जवाब सुनकर श्रद्धा कपूर समेत सारे दर्शक काफी हंसते हैं। वहीं कपिल ने सुशांत से उनके कॉलेज के दोस्तों के बारे में सवाल पूछा जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, ‘मेरे सारे दोस्त मेरी ही तरह कमीने थे। वैसे मैं काफी अच्छा स्टूडेंट था लेकिन मुझे पहले सेमेस्टर के दौरान मेरे हॉस्टल से निकाल दिया गया था क्योंकि हमारे कॉलेज में नियम था कि अगर 7 बजे के बाद कोई हॉस्टल में आता है तो फिर उसको एन्ट्री नही मिलेगी। इस कारण मैं कभी हॉस्टल जा ही नही पाया। ज्यादातर मैं सुबह हॉस्टल से निकलता था और अगले दिन सुबह ही वापस जा पाता था।’

बता दें कि 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सलमान खान, सोनम कपूर जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऑनलाइन पिटीशन सोशल मीडिया पर खूब चल रही है, जिसे पूरे देशभर में लोग सपोर्ट कर रहे हैं और इस पिटीशन को साइन कर नेपोटिज्म के खिलाफ विरोध प्रकट कर रहे हैं।