The Kapil Sharma Show: इस वीकेंड द कपिल शर्मा शो में धमाल होने वाला है। इस बार इस हंसी के मंच पर ‘छिछोरे’ आने वालेहैं। बता दें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर(shraddha kapoor) स्टारर फिल्म छिछोरे(Chhichhore) की पूरी कास्ट इस बार कपिल शर्मा के मंच पर बतौर मेहमान शिरकत करने वाले हैं। फिल्म प्रमोशन के इस एपिसोड में कपिल शर्मा छिछोरों से कई मजेदार सवाल करते हैं जो अफवाहों से जुड़े होते हैं। ये अफवाहोंभरे सवाल इतने मजेदार होते हैं कि वहां मौजूद सभी लोग इसे काफी एन्जॉय करते हैं।

इसी अफवाहों से संबंधित ऐसे ही सवाल कपिल सुशांत सिंह से करते हैं। वह पूछते हैं कि, ये अपने घर पर एक बहुत बड़ा टेलीस्कोप रखते हैं क्योंकि इनको दूसरों के घरों में तांक-झांक करने की आदत है। इस बात सुशांत काफी हंसते हैं तभी कपिल श्रद्धा से भी एक सवाल करते हैं, श्रद्धा आपको फिल्म तीन पत्ती में आपको रोल बिना ऑडिशन मिला था क्योंकि डायरेक्टर ने पार्क में ऑटो वाले के साथ तीन पत्ती खेलते देख लिया था।

इतना ही नहीं सुशांत से कपिल सवाल करते हैं कि कॉलेज में कुत्ते कमीने दोस्त मिलते हैं। आपको कितने ऐसे दोस्त मिले हैं? इस सवाल के जवाब में सुशांत कहते हैं कि मेरे सारे दोस्त ऐसे ही थे। इस पर कपिल सॉक्ड रह जाते हैं। आगे सुशांत कहते हैं कि हॉस्टल में सात बजे के बाद एंट्री नहीं मिलती थी जिसपर अर्चना कहती हैं हमारे समय में भी यही था। कपिल फिर अर्चना पूरन सिंह पर मजे लेते हुए कहते हैं वॉव आप कॉलेज गईं हैं। कपिल के ऐसे रिएक्श पर अर्चना पूरी तरह से झेंप जाती हैं।