The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। सेलेब्स भी कपिल के शो को काफी पसंद करते हैं और शो के दौरान जमकर मस्ती करते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब कपिल के शो पर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम और उनकी पत्नी मधुरिमा निगम ने शिरकत की। इस दौरान कपिल शर्मा और उनकी टीम ने सोनू और उनकी पत्नी के साथ जमकर मस्ती की।

कपिल शर्मा ने मधुरिमा से सोनू को लेकर सवाल पूछते हुए कहा, ‘सोनू को काफी महीनों तक अपने काम की वजह से देश के बाहर रहना पड़ता होगा ऐसे में क्या कभी आपके बेटे निवान ने जब दो तीन महीनों बाद अपने पापा को देखकर आपसे ये सवाल नही पूछा कि मां ये अंकल कौन हैं।’ कपिल का सवाल सुनकर सोनू हंस पड़ते हैं वहीं मधुरिमा एक दिलचस्प किस्स शेयर करती हैं।

मधुरिमा कहती हैं कि, ‘जब मैं गर्भवती थी तब भी सोनू को काम की वजह से बाहर जाना पड़ता था। उस वक्त हम 12 वीं मजिल के एक घर में रहते थे जिसमें खिड़कियां ही खिड़कियां थीं। तब सोनू मुझसे कहते थे कि मैं घर में स्पाइडर मैन की तरह एन्ट्री करूंगा और बेटे निवान को हाय बोलकर वहीं से चला जाउंगा। जब हमारा बेटा निवान पैदा हुआ तो वो सबसे बड़ा फैन स्पाइडर मैन का ही हुआ जिसके चलते सोनू कई बार उसके लिए स्पाइडर मैन बन चुके हैं।’

बता दें कि लॉकडाउन के चलते फिलहाल द कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड की शूटिंग नही हो पा रही है। हालांकि अब सरकार द्वारा मेकर्स को सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। लेकिन इस दौरान मेकर्स को कई सारी शर्तों का पालन करना होगा।

मेकर्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी सुनिश्चित हो इसके अलावा सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।