बॉलीवु़ड एक्टर और राजनेता राज बब्बर अपने जमाने के चार्मिंग हीरो रह चुके हैं। आज भी उनकी पर्सनालिटी का जादू फैंस पर छाया रहता है। दर्शकों के फेवरेट ‘द कपिल शर्मा शो’ में कुछ वक्त पहले राज बब्बर और एक्ट्रेस/पॉलिटीशियन जया प्रदा पहुंचीं। जहां सबने मिलकर खूब मौज मस्ती और धमाल मचाया। इस बीच राज बब्बर ने बताया कि पहली बार जब वह अपनी मां को उनकी फिल्म दिखाने थिएटर ले गए थे फिर उनकी मां ने फिल्म देख कर और फिल्म में राज बब्बर का रोल देख कर क्या कहा था।
कपिल ने राज बब्बर से अपने शो में पूछा-‘राज साहब जब घरवालों ने ‘इंसाफ का तराजू’ देखी फिर आपकी फैमिली का क्या रिएक्शन था? इस पर राज बब्बर कहते हैं-ये बड़ी अजीब सी बात है, पर .. हम मिडिल क्लास फैमिली से थे..मेरी मां अभी हैं मेरे साथ। पहली बार जब हम फिल्म देखने गए, विज्ञान भवन में इसका शो था। तो दिल्ली में इसका शो रखा गया था डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा। तो मैं अपनी फैमिली को लेकर गया।’
उन्होंने आगे बताया- ‘मेरी मां भी थी मेरे साथ में, तो हम पीछे बैठे हुए फिल्म देख रहे थे। तो फिल्म के दौरान जीनत अमान तक तो ठीक था। जैसे ही पद्मिनी कोल्हापुरी वाला सीन आया तो आप दिल्ली की ऑडियंस से और नॉर्थ की ऑडियंस से वाकिफ हैं। जब वो फिल्म की बुराई या किसी फिल्म की ऐसी तैसी करते हैं तो वो छोटी बड़ी नहीं बड़ी बड़ी बुराइयां करते हैं, तो उन्होंने बड़ी बड़ी देनी शुरू कीं….। और जो मेरी मां ने रोना शुरू किया। तो मेरी मां ने धीरे से कहा पुत्तर असी थोड़ा खालांगे, बस एहो जेया कम न करेया कर (बेटा हम थोड़ा खा लेंगे, लेकिन ऐसा काम न करा कर।)’
View this post on Instagram
राज बब्बर ने आगे कहा- ‘यकीन मानिए जब मेरी मां ने ऐसा कहा वो मेरे लिए सबसे बड़ा कॉम्प्लिमेंट था। कि मैं मतलब अपनी बात कह सका, मेरे डायरेक्टर्स ने जो मुझे कहा था स्क्रीन पर करने के लिए उसे मैं निभा सका और चोपड़ा साहब यही चाहते थे। इसका क्रेडिट जीनत अमान को जाता है। उन्हें चोट भी लगी, वो गिरीं भी, मैंने उन्हें बांधा भी, सब कुछ किया।’
उन्होंने आगे कहा- ‘मैं सेल्यूट करता हूं कि मेरे खयाल से इस तरह का कॉपरेशन किसी एक्ट्रेस से मिलना मुश्किल है। इस सबके बावजूद उन्होंने मेरे काम की तारीफ की।’