कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा एक बार फिर से अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ टीवी पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। कपिल शर्मा के शो का पहला एपिसोड 15 अगस्त को रिलीज होगा। इसके ग्रैंड प्रीमियर का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है, जो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है। प्रोमो में अक्षय कुमार अपनी ‘बेल बॉटम’ की टीम के साथ और अजय देवगन फिल्म ‘भुज’ की टीम के साथ नजर आ रहे हैं। शो के प्रोमो में यह भी नजर आया कि कैसे अक्षय कुमार से पूछा गया कपिल शर्मा का एक सवाल उन्हीं पर भारी पड़ गया।

दरअसल, कपिल शर्मा ने शो में अक्षय कुमार के सवाल किया, “अपनी फिल्मों में रॉकेट, रोड रोलर तक भी चला लिया, अब क्या चलाएंगे आप?” कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए खिलाड़ी कुमार ने कहा, “इतने सालों से तेरा शो चला रहा हूं, वो क्या है।” अक्षय कुमार की इस बात को सुनकर कपिल शर्मा उनका मुंह देखने लगते हैं।

‘द कपिल शर्मा शो’ के प्रोमो में अक्षय कुमार कॉमेडियन भारती सिंह के साथ डांस करते हुए और जमीन पर लोट-पोटकर हंसते हुए भी दिखाई दिए। सितारों की इस महफिल पर कपिल शर्मा ने कहा, “पहले एपिसोड में ही ग्रैंड बोहनी करवा दी आप लोगों ने।” अक्षय कुमार के अलावा ‘भुज’ के प्रमोशन के लिए अजय देवगन, नोरा फतेही व अन्य कास्ट भी कपिल शर्मा के शो पर नजर आई।


वहीं जब कपिल शर्मा ने एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ फ्लर्ट करना चाहा तो अजय देवगन ने उन्हें धक्का दे दिया। बता दें कि इससे पहले कपिल शर्मा और अक्षय कुमार की एक तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार कॉमेडी किंग के पैर छूते हुए नजर आ रहे थे। इस फोटो को खुद कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया था।

अक्षय कुमार संग तस्वीर साझा करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा था, “सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘बेल बॉटम’ के लिए आशीर्वाद लेते हुए।” उनकी इस पोस्ट का जवाब देने से अक्षय कुमार भी पीछे नहीं हटे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)


अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा का जवाब देते हुए लिखा, “और आशीर्वाद के बाद श्री अक्षय कुमार श्री कपिल शर्मा का दिमाग उनके घुटने में ढूंढते हुए।”