कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’एक बार फिर टीवी पर दस्तक देने वाला है। शो को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर शो का प्रोमो शूट किया था। वहीं वीडियो में उन्होंने शो की पहली झलक दिखाई थी। अब हाल ही में कपिल ने शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, उनकी इस फोटो ने लोगों का काफी ध्यान खींचा है।

कपिल शर्मा ने बदला अपना लुक

दरअसल कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है। जिसमें उनका स्टाइल काफी हटकर नजर आ रहा है। फोटो में कपिल शॉर्ट स्पाइकी हेयरस्टाइल में डैशिंग लग रहे हैं। वह ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट ब्लेजर में काफी फिट नजर आ रही हैं। साइड पोज वाले इस फोटो में कपिल की फिटनेस को देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। कपिल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि न्यू सीजन, न्यू लुक। साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा द कपिल शर्मा शो और कमिंग सून लिखा है।

कपिल की फोटो पर यूजर्स ने किए कमेंट

कपिल शर्मा के नए लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। अभिनेता परमीत सेठी ने कमेंट किया कि डेडली लुक कपिल। ऋचा शर्मा ने कमेंट किया कि ये हैंडसम लड़का कौन है। एक यूजर ने लिखा कि क्या ये अभिषेक बच्चन है। रोहन नाम के यूजर ने लिखा कि अचानक देखा तो मुझे लगा ये कपिल शर्मा है।

भारती सिंह नहीं होंगी शो का हिस्सा

रिपोर्ट्स के मुताबिक नए सीजन में कॉमेडियन भारती सिंह नजर नहीं आएंगी जबकि सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरन सिंह सहित पूरी टीम शो में नजर आएंगे। इसके अलावा शो में 4 नए मेंबर्स भी नजर आ सकते है।

कपिल शर्मा की आने वाली फिल्में

बता दें कि कपिल, नंदिता दास की फिल्म Zwigato में नजर आएंगे। इसमें जिसमें वो एक फूड डिलीवरी ब्वॉय का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में सहाना गोस्वामी उनकी पत्नी बनी हैं। फिल्म का प्रीमियर अगले महीने होगा।

बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो‘ का पिछला सीजन इसी साल जून में बंद हुआ था। मेकर्स जल्द ही नए सीजन की तारीख का ऐलान कर सकते हैं।