The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में सेलिब्रिटीज़ का आना जाना लगा रहता है। इस दौरान कप्पू शर्मा गेस्ट से खूब हंसी-मज़ाक और मस्ती करते नज़र आते हैं। ऐसे ही एक बार शो में बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। जहां उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) भी नज़र आए थे। इस बात को तो सभी जानते हैं कि कपिल अपने शो में सेलिब्रिटीज़ की टांग खींचने मे कोई कमी नहीं छोड़ते। इसी सिलसिले में शो में खजूर का किरदार निभाने वाला चाइल्ड आर्टिस्ट एंट्री मारता है। जैसे ही वो अभिषेक बच्चन को देखता है उन्हें पापा-पापा कहकर बुलाने लगता है। जिसके बाद अभिषेक हैरान रह जाते हैं।

वहीं उनके साथ बैठे अक्षय कुमार उनसे पूछते हैं कि ये कब हुआ। इस पर अभिषेक हैरानी जताते हुए कहते हैं कि मैं तो पहली बार शो पर आया हूं मुझे नहीं पता ये कौन है। इस दौरान अभिषेक की टांग खींचने का सिलसिला यहीं नहीं थमता अक्षय-अभिषेक के साथ बैठे रितेश देशमुख कहते हैं कि हां सही कह रहा है अभिषेक तू यहां दिन में पहली बार आया है और ये खजूर रात का नतीजा है। जिसके बाद वहां बैठी ऑडियंस और शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू जोर-जोर से ठहाके लगाने लगते हैं।

इसके बाद खजूर अभिषेक बच्चन के पैर छूने के लिए आगे बढ़ता है। तब जूनियर बच्चन कहते हैं मैं तो इस बच्चे को जानता ही नहीं। इस पर खजूर कहता है कि अगर आप लोगों को शक है कि अभिषेक बच्चन मेरे पापा हैं तो मैं आपको कुछ दिखाता हूं। जिसके बाद खजूर ऐश्वर्या राय की कपिल शर्मा शो की उस क्लिप को दिखाता है, जिसमें उन्होंने खजूर को अपना बेटा बताया था। क्लिप देखकर कप्पू शर्मा कहते हैं कि अब तो आपको खजूर को अपना बेटा मानना ही पड़ेगा।

ये सुनते ही अभिषेक बच्चन चुप हो जाते हैं। वहीं उस छोटे से बच्चे द्वारा अभिषेक बच्चन की टांग खींचने का सिलसिला यहीं नहीं थमता वो थोड़ी ही देर बाद अमिताभ बच्चन को अपने दादा जी बताता है, तो वहीं पास में बैठे अक्षय कुमार को अपना ताऊ बताने लगता है। जिसके बाद इन स्टार्स की बोलती बंद हो जाती है। वहीं दूर बैठे हंस रहे रितेश देशमुख को खजूर अपना चाच बता देता है। खजूर की तरफ से तमाम सुबूत मिलने के बाद अक्षय कुमार भी अभिषेक से चुटकी लेते हुए कहते हैं अब तो तुम्हें इसे अपना बेटा मानना ही पड़ेगा। जिसके बाद सब खूब ठहाके लगा-लगा कर हंसते हैं।