The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में सितारों का आना लगा रहता है। एक बार अपने पिता और बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के साथ एक्ट्रेस सोनम कपूर भी शो का हिस्सा बनने पहुंची थीं। इस दौरान कपिल ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में सबसे पहले सिद्धू को घेरते हुए कहा, आप लड़कियों से बहुत फ्लर्ट करते हो अब बाप-बेटी एक साथ आए हैं शो पर अब सुनाइये कोई शायरी। कपिल के जाल में फंसता देख सिद्धू ने बाप-बेटी के रिश्ते पर शायरी सुनाकर पतली गली पकड़ा ली।

इसके बाद कपिल ने सोनम कपूर से पूछा कि अनिल सर इतने हैंडसम हैं कभी आपकी फ्रेंड्स इन पर लाइन नहीं मारा करती थीं, अगर मारती थीं तो इसकी शिकायत आप मम्मी से करती थीं, या खुद ही हैंडल करती थीं सबकुछ, इस पर सोनम ने हंसते हुए कहा.. वो मेरे डैड हैं जो फ्रेंड्स मुझसे ऐसे कहती थीं मैं उन्हें ‘पागल’ बोलकर उनका मुंह बंद करवा देती थी। वहीं इसके बाद कपिल फिर तपाक से बोल पड़े… अरे अनिल कपूर आप ही के तो पिता हैं और हर पापा के अंदर एक मर्द छुपा होता है। आप अपने चक्कर में उनका काम क्यों खराब करती थीं। कपिल की ये पंचिंग लाइन सुनकर सिद्धू सहित खुद अनिल कपूर अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए।

इसके बाद महफिल में चार चांद लगाने पहुंची, बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जूही चावला। जूही को देख कपिल ने तो अपने से बड़ी एक्ट्रेस होने का लिहाज़ करते हुए कुछ नहीं कहा… लेकिन सिद्धू अपनी फीलिंग्स पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने पहले तो जूही पर एक शायरी सुनाई जिसके बाद कपिल बोले आपकी शिकायत भाभी से करनी पड़ेगी। शायरी के तुरंत बाद सिद्धू बोले- जूही जी अगर पार्लियामेंट में होतीं तो वहां हाजिरी सौ प्रतिशत होती। सिद्धू के इस अंदाज को देख जूही चावला शर्मा गईं।

बता दें इसके बाद शो में कॉमेडी के डोज़ को दोगुना करने कृष्णा अभिषेक सपना बनकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सोनम से चुटकी लेते हुए अपने मसाज पार्लर का जिक्र किया। उन्होंने कहा- हमारे पास एक ‘प्रेम रतन धन पायो’ मसाज है, इस पर कपिल ने उनसे पूछा उसमें क्या होता है। इस पर सपना ने मुंबईया भाषा में बताया… हम लोग कस्ट्यूमर का कपड़ा उतार कर उसको लेटाते हैं… फिर प्रेम और रतन मिलकर उसकी मसाज करते हैं और बाद में वो कस्ट्यूमर से पैसा पाते हैं। हो गई प्रेम रतन धन पायो मसाज पूरी।