The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है जिसकी बदौलत शो लगातार टीआरपी चार्ट में भी अच्छा प्रदर्शन कर पा रहा है। कपिल और उनकी पूरी टीम शो में आए सेलेब्स को हंसाने में कोई कोर कसर नही छोड़ती है। यही वजह है कि टीवी से लेकर बॉलीवुड तक कि सभी हस्तियां कपिल के शो में प्रमोशन के लिए आते हैं।

कपिल के कॉमिक टाइमिंग का हर कोई कायल है और ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब शो में शिरकत करने आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू। तब्बू, कपिल के शो पर अपनी फिल्म जवानी जानेमन को प्रमोट करने के लिए आई थीं।कपिल अपनी शादी से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाते हुए कहते हैं, ‘जब मेरी शादी हो रही थी और मैंने तब्बू को फ़ोन किया और ये खबर दी तो वो इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा हंसने लगीं। जब उनकी हंसी रुकी तो उन्होंने मुझसे चकित होकर सवाल पूछा तुम्हारी शादी हो रही है?’

कपिल ने आगे बताया, ‘ तब्बू की बातें सुनकर मैंने हाथ जोड़कर उनसे बोला हम तो गरीब आदमी हैं। हमारी शादी आपसे तो हो नही सकती।’ कपिल की बात सुनकर तब्बू समेत वहां पर मौजूद सभी दर्शक जोर-जोर से हंसने लगते हैं। वहीं शो के दौरान कपिल सैफ अली खान से पूछते हैं कि करीना आपको क्या कहकर बुलाती हैं।

कपिल का सवाल सुन सैफ कहते हैं, ‘तुम शादीशुदा हो न? मैं ये सवाल तुमसे इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि पिछली बार जब मेरी वाइफ करीना आई थी तब तुम काफी फैल गए थे।’सैफ की बात सुन कपिल अपनी हाजिर जवाबी से छोटे नवाब को चारों खाने चित कर देते हैं। कपिल सैफ से हाथ जोड़कर कहते हैं, ‘सर् आपकी क्या यहां पर किसी की भी वाइफ आए मैं फैल ही जाता हूँ।’ बता दें कि फिलहाल कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते द कपिल शर्मा शो की शूटिंग रोक दी गई है। पूरे देशभर मेंं 21 दिन का लॉक डाउन लगा हुआ है जिसकी घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी।