The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। कपिल के शो में सेलिब्रिटी गेस्ट का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में एक बार ‘द कपिल शर्मा शो’ में सनी देओल ने पिता धर्मेन्द्र और बेटे करण देओल के साथ शिरकत की। इस दौरान कपिल ने सनी की फिल्म गदर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। कपिल ने बताया, ‘सनी सर गदर फिल्म में मैं भी था पर मेरे सीन को काट दिया गया। जब गदर फिल्म की शूटिंग अमृतसर में हो रही थी उस वक्त मेरे पिता जो पुलिस में थे उनकी वहां पर ड्यूटी लगी हुई थी।’
कपिल ने आगे बताते हुए कहा, ‘मेरे पिता ने मुझसे कहा कि सनी देओल की फिल्म की शूटिंग चल रही है तुम्हें आना है। मैंने अपने पिता से हां कहा और शूटिंग देखने के लिए चला गया। लेकिन बाद में हमें पता चला कि सनी देओल वहां पर नही आए थे। उस वक्त वहां पर काफी भीड़ थी तो मुझे लगा शायद मेरा सीन नही आएगा तो मैंने एक्शन डायरेक्टर के एक्शन कहने पर खाली जगह पर दौड़ना शुरू कर दिया जिसके लिए मुझे डांट भी पड़ी। जब फिल्म रिलीज हुई और मैं अपने दोस्तों के साथ गया तो मैंने देखा मेरा सीन कट गया था।’
कपिल शर्मा के मुंह से ये किस्सा सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं वहीं अर्चना कपिल की जर्नी के लिए उनकी जमकर तारीफ करती हैं। इस दौरान अर्चना पूरन सिंह ने धर्मेन्द्र के साथ अपना फैन मोमेंट शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब मैं परमीत सेठी से शादी कर रही थी, तब मैंने उससे एक बात स्पष्ट तौर पर कह दी थी, कि मैं तुमसे शादी तो कर रही हूं लेकिन किसी भी दिन मैं धरम जी के साथ तुम्हें छोड़कर भाग सकती हूं।