कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है। अभी कपिल शूटिंग से दूर अपने घर में ही समय बिता रहे हैं। कपिल ने बेटा होने के बाद शो की शूटिंग बंद कर दी थी क्योंकि इसके कारण वह बिल्कुल भी परिवार को समय नहीं दे पाते थे। कपिल के इस फैसले से उनका टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ भी ऑफ एयर हो गया था। ट्विटर पर इसको लेकर फैन्स ने उनसे कई सवाल पूछे थे। दरअसल फैन्स उन्हें टीवी स्क्रीन पर दोबारा देखना चाहते हैं और अब शायद उनका इंतजार खत्म हो गया है।
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा शो एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। ख़बरें हैं कि 21 जुलाई से द कपिल शर्मा शो ऑन एयर होगा। शो की टीम ने इसके लिए 15 मई से शूटिंग की तैयारिया भी शुरू कर दी हैं। शो में दर्शक कपिल की मस्ती को खूब मिस भी कर रहे थे। ऐसे में इस बार शो को डबल पावर के साथ लॉन्च करने की रणनीति बनाई जा रही है। हो सकता है कि इसकी थीम में भी कुछ बदलाव किया जाएगा।
शो में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और अन्य कलाकार मुख्य किरदार में नजर आए थे। वहीं, अर्चना पूरण सिंह शो की हॉट सीट पर थीं।
हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इसमें भी कोई बदलाव हुआ है या नहीं। दूसरी तरफ कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तो नए अंदाज में आ ही रहे हैं। कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक अपने नए शो का नया वीडियो भी शेयर किया था।
कपिल शर्मा अक्सर शो में अपनी कमजोर अंग्रेजी का मजाक बनाते देखे गए थे। उनका नया शो भी कुछ ऐसी ही थीम पर नजर आ रहा है। जिसमें वह Auspicious नहीं बोल पाते हैं। धीरे-धीरे बोलने की प्रैक्टिस रंग लाती है और आखिरकार वह इस शब्द को बोल पाते हैं। फिलहाल मुंबई में कोरोना के चलते मुंबई में शूटिंग बंद है। ऐसे में कपिल के शो का सेट भी मुंबई में है तो देखते हैं कि आखिर कब से कपिल शो की शूटिंग शुरू करेंगे।